असामाजिक
असामाजिक
मैं मोटा नहीं
क्यों कि मलाई से हूं वंचित
कोई सरकारी इमदाद नहीं
कारण चुनावों में किसी दल का
झंडा नहीं उठाता नारे नहीं लगाता
शासन व सत्ता के गीत नहीं गाता
साधुओं सन्यासी की दुआओं से रहित
क्योंकि आँख मूंद कर विश्वास नहीं करता
कर्म काण्ड आहूत नहीं करता
घर लोगों की मेरे नहीं होती आवाजाही
मांगने पर नहीं देता झूठी गवाही
जरुरत पर कोई साथ नहीं आता
अगले को पता है मैं दारु नहीं पिलाता
चिलम नहीं चढ़ाता
साहूकारों शोषकों से चूसित
जेब कतरों ठगों से ठगित
समाज से त्यक्त उपेक्षित
असामाजिक के मानद उपाधि से विभूषित
सोचता हूं
बहुमत के प्रवाह विपरीत
मैं कोई बीमारी तो नहीं
स्वयं को बदलूं या समाज को
समझ नहीं पाता समझा नहीं पाता
शासन व सत्ता के गीत नहीं गाता।