Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
12 Jul 2019 · 6 min read

असमानता के विरुद्ध अघोषित युद्ध है “तो सुनो”

जो समाज अपने इतिहास को नही जानता हैं, जो समाज अपने इतिहास को भूल गया है, वह समाज अपनी आने वाली पीढ़ियों को अँधेरे की ओर ले जा रहा है। अपने लिए खुद ही खाई खोदने का कार्य कर रहा है। आज हमे अपने गौरवशाली इतिहास को जानने की, लिखने की एवं प्रचारित करने की बहुत आवश्यकता है। इस कार्य को हमारे सुधि विद्वान लोगो ने ही आगे बढ़ाना है। माध्यम कुछ भी हो सकता है। चाहे आप लेख लिखो, चाहे कविता के माध्यम से आमजन तक पहुँचाओ। इस कार्य को आज कवि शिव कुशवाहा जी अपनी लेखनी से बखूबी अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में उनका काव्य संग्रह “तो सुनो” रश्मि प्रकाशन, लखनऊ से प्रकाशित हुआ है। इस पुस्तक में आपको उनकी भावनाओं को पढ़ने को मौका मिलेगा।शिव कुशवाहा जी अपने इतिहास को लेकर बहुत सजग हैं, वह अपने आने वाली पीढ़ी को सचेत करना चाहते हैं कि उन मक्कार लोगो से सावधान रहो, जो आपके अतीत को ही बदलना चाहते हैं। जो आपकी प्रेरणा स्रोत विरासतों को धूमिल करना चाहते हैं।
इसका उन्होंने अपनी रचना “पुरखों का वजूद” में बहुत ही अच्छे से चित्रण किया है।

जब तुम खोजोगे
अपने पुरखों का वजूद
इतिहास के अंकित पन्नों में
तब तुम पाओगें
अपने पुरखों को इस
इतिहास से ग़ायब..।

कवि उन विक्षिप्त मानसिकता वाले लोगों पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं, जो आज विज्ञान को ना मानकर धर्मान्धता की ओर आकर्षित हैं। जो तर्क पर विश्वास नहीं करते हैं। जो उनके कहने पर सर झुकाये खड़े हैं, पत्थर की बनी मूर्तियों के समक्ष, जो उनसे कही कम योग्यता रखते हैं। जब बात-बात में आप योग्यता की बात करते हैं, तब क्यो सवाल नही उठाते हो, जब आपसे कम योग्य व्यक्ति आपका भविष्य बताता है और आप आँख बंद करके मान भी लेते हो। तब क्यूँ बोलती बंद हो जाती हैं आपकी। आप मानवता में क्यूँ विश्वास नहीं करते हो, क्या इसके पीछे आपको अपनी पुरानी गूढ़ व्यवस्था खो जाने का डर हैं? इन्ही सवालों को उठा रहे हैं कवि शिव कुशवाहा जी अपनी रचना “नवल विहान” में…

गहरे अँधेरे
अदृश्य पथों पर
असंख्य लोग कतारबद्ध चले जा रहे
गहरी खाई की ओर
वीक्षिप्त मनोदशा से पीड़ित
जंग लग चुकी बुद्धि को
या रख दिया है गिरवी
विज्ञान और तर्क से दूर
जो अब बन चुके हैं मानसिक गुलाम।

शिव कुशवाहा जी तानाशाही ताकतों एवं धर्म के नाम पर मानवीय संवेदनाओं का तहस नहस करने वाले उन नपुंसक दरिदों के अमानवीय कार्यो पर भी अपनी रचनाओं के माध्यम से प्रकाश डाल रहे हैं और देश के जिम्मेदार नागरिकों को उनकी सोच और उनके खोखले षडयंत्रो से सचेत कर रहे हैं..

वे
फिर से
छीनना चाहते हैं
हमारी अभिव्यक्ति का
संवैधानिक अधिकार
शेर की खाल में
भेड़िया बनकर
खा जाना चाहतें हैं
हमारा निवाला
छदम राष्ट्रवाद का
झंड़ा उठाये
अहिंसा में
आकंठ डूबें
बढ़ रहे हैं
हमारी तरफ.।

वही दूसरी तरफ शिव कुशवाहा जी ने अपने काव्य संग्रह “तो सुनो” में हमारे महापुरुषों के कार्यो का यशोगान भी अपनी रचनाओं के द्वारा किया हैं। महात्मा ज्योतिबा फुले को समर्पित रचना “हे क्रांतिज्योति” तथा “संत रविदास” जी को समर्पित रचना बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसमे कवि ने महापुरुषों के सामाजिक जनजागरण के लिए किये गये कार्यो का चित्रण किया है।

शिव कुशवाहा जी अपने काव्य संग्रह “तो सुनो” में दलितों में सबसे पिछड़े वाल्मीकि समाज यानी सफाई कामगार समुदाय के लोगो की चिंता अपनी रचना “अछूत” में करते हैं। कवि कहते है कि सफाई कामगार समुदाय महर्षि वाल्मीकि को अपने कुल गुरु के रूप में पूजते हैं। उनकी शिक्षाओ का अनुसरण करते हैं, मगर आज सबसे ज्यादा छुआछुत इसी समुदाय से होती हैं। इस समुदाय के आराध्य वाल्मीकि जी से वे लोग दूरी बनाते हैं, जो रामायण को अपना महान ग्रन्थ मानते हैं। ऐसा दोहरा मापदंड कैसे चलेगा? जिसने रामायण लिखी वो अश्पृश्य मान लिया गया, इन दोहरी नीति वालो के द्वारा। कवि सवाल उठाते हुए लिखता है-

हे महर्षि वाल्मीकि
आज के परिदृश्य में
देखता हूँ
आपके वंशजों को
जिन्हें धर्म नियंताओ ने
बना दिया अछूत
जिन्हें आज का समाज
देखता है हेयदृष्टि से…

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश हैं, यहाँ पर लगभग 68 फीसदी जनता कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। देश की अर्थव्यवस्था में कृषि की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
परन्तु आज सबसे ज्यादा शोषण किसान का हो रहा है। देश मे किसान की स्थिति बहुत ही नाजुक बनी हुई हैं। उसे उसकी उपज का वाजिब दाम नही मिल रहा है। जिसकी वजह से वह बैंको से कर्ज लेने को मजबूर हैं। कर्ज को समय से ना चुका पाने के कारण, वह अन्य कदम उठा रहा है। आत्महत्या उनमे से सबसे बड़ा कदम है, जो पूरे के पूरे परिवार को तोड़ देता हैं। सत्ता के नशे में चूर नीति निर्माता उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। धरती पुत्रो के इसी दर्द को कवि ने अपनी रचना “ज्वालामुखी” में बखूबी रखा है.

झुंड के झुंड बनाये
हाथों में लिए हाथ
एक साथ
सड़को पर उतर आये लोंगो के
माथे पर चमचमाती पसीने की बूंदें
माँगती हैं अब अपना हिसाब
भर गया
फौलादी जुनून
नसों में उबाल मारता लहू
अब नही सह सकता
सत्ता का दोगलापन
नही मिला धरती के
पालनहारो को
उनकी उम्मीदों का हक
वे हाशिये पर
कराहते
लड़खड़ाते
उठ खड़े हुए है
सत्ता से टकराने।

कवि शिव कुशवाहा जी असहाय, साधनहीन, सामाजिक अधिकारों से वंचित लोगों को अपनी रचना “क्रान्ति का बिगुल” के द्वारा प्रेरित करते हैं। उनसे बताना चाहते हैं कि अपने हकों के लिए आपको खुद ही संघर्ष करना पड़ेगा। अन्य कोई आपके लिए नही लड़ेगा। कवि आह्वान करता है कि मेरे हाशिये के लोगों एक होकर, मजबूती से इन सामंतवादी ताकतों से लड़ो। इसका वर्णन कवि अपनी रचना में इस प्रकार करता है।

जब एक निरीह पक्षी को
घेर लेता हैं बाज
और
दबोच लेता हैं
अपने खूनी पंजो में
तब
पक्षी का हौसला ही
कराता है
बाज से मुक्त्त..
जब समाज में
बढ़ जाते हैं अत्याचार
कराह उठता है जनजीवन
तब
हाशिये पर खड़े लोग ही
करते हैं विद्रोह
फूँक देते हैं
क्रांति का बिगुल..

शिव कुशवाहा जी के इस काव्य संग्रह की अनेको रचनाएँ बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो हाशिये के समाज की पीड़ा को उठाती हैं, वही उनकी रचनाएँ असमानता के विरुद्ध अघोषित युद्ध का भी बिगुल बजाती हैं। शिव कुशवाहा जी वर्तमान राजनीतिक दशा और दिशा पर भी अपनी रचनाओं के द्वारा प्रकाश डालते हैं, वही वे उन लोगो के लिए फिक्रमंद है, जो अभी तक मानव होने के अधिकारों से भी वंचित हैं।

अपने देश के
वे लोग हैं
सदियों से जिनके साथ
होता रहा अन्याय
अपने देश के
वे कौन लोग हैं
जिन्हें सदियों से
रखा गया है वंचित
अपने देश के
वे कौन लोग हैं
षडयंत्रो के जाल के मुहाने पर
खड़े हैं हाशिये पर
अपने देश के
वे कौन लोग हैं
जो जानवर से बदतर
जीवन जीने को हैं मजबूर..।

कवि शिव कुशवाहा जी अपनी लेखनी से वंचितों, मजदूरों, स्त्रियों, असमानता के शिकार, ऊँच नीच के नाग द्वारा डसे गए लोगो के दर्द को बयां कर रहे हैं तथा करते रहने की भी कसम खा रहे हैं और अपने समकालीन एवं नवांगतुक कवियों को भी इनके दर्द एवं सचाई को लिखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

ओ कवि !
कूद जाओ
संसार के महासमर में
लड़ो अघोषित युद्ध
तुम्हारी कलम की मसि
बन जाये
धधकता हुआ लावा…

अंत में मैं बड़े भाई कवि एवं समीक्षक श्री शिव कुशवाहा जी को उनके काव्य संग्रह “तो सुनो” के सफल प्रकाशन पर हार्दिक बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि आप निरन्तर अपनी लेखनी के द्वारा गरीब, मज़लूम, स्त्रियों की समस्याओं को आमजन तक पहुँचाते रहोगें।

पुस्तक- तो सुनो (काव्य संग्रह)
रचनाकार- शिव कुशवाहा
प्रकाशक- रश्मि प्रकाशन, लखनऊ।
पृष्ट संख्या- 103
मूल्य- 150

■ समीक्षक : डॉ. नरेन्द्र वाल्मीकि

535 Views

You may also like these posts

जय महादेव
जय महादेव
Shaily
जो विष को पीना जाने
जो विष को पीना जाने
Pt. Brajesh Kumar Nayak / पं बृजेश कुमार नायक
*मौन की चुभन*
*मौन की चुभन*
Krishna Manshi
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
सुखराम दास जी के कुंडलिये
सुखराम दास जी के कुंडलिये
रेवन्त राम सुथार
पुरुष_विशेष
पुरुष_विशेष
पूर्वार्थ
टूटी बटन
टूटी बटन
Awadhesh Singh
अंबर
अंबर
डॉ राजेंद्र सिंह स्वच्छंद
बिना साधना के भला,
बिना साधना के भला,
sushil sarna
किस कदर
किस कदर
हिमांशु Kulshrestha
प्रार्थना
प्रार्थना
राकेश पाठक कठारा
जीवन के अंतिम पड़ाव पर लोककवि रामचरन गुप्त द्वारा लिखी गयीं लघुकथाएं
जीवन के अंतिम पड़ाव पर लोककवि रामचरन गुप्त द्वारा लिखी गयीं लघुकथाएं
कवि रमेशराज
कुसंग
कुसंग
Rambali Mishra
मकर संक्रांति
मकर संक्रांति
sushil sharma
*तोता (बाल कविता)*
*तोता (बाल कविता)*
Ravi Prakash
बदलती दुनिया
बदलती दुनिया
साहित्य गौरव
आदमखोर
आदमखोर
*प्रणय*
यकीं तुमने मोहब्बत पर जो दिल से किया होता
यकीं तुमने मोहब्बत पर जो दिल से किया होता
देवेंद्र प्रताप वर्मा 'विनीत'
"अजीबोगरीब"
Dr. Kishan tandon kranti
2777. *पूर्णिका*
2777. *पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
चलना सिखाया आपने
चलना सिखाया आपने
लक्ष्मी सिंह
*मेरे मम्मी पापा*
*मेरे मम्मी पापा*
Dushyant Kumar
बस मुझे महसूस करे
बस मुझे महसूस करे
Pratibha Pandey
वज़्न -- 2122 2122 212 अर्कान - फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन बह्र का नाम - बह्रे रमल मुसद्दस महज़ूफ़
वज़्न -- 2122 2122 212 अर्कान - फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन बह्र का नाम - बह्रे रमल मुसद्दस महज़ूफ़
Neelam Sharma
मौन अधर होंगे
मौन अधर होंगे
सुशील मिश्रा ' क्षितिज राज '
जो कहना है,मुंह पर कह लो
जो कहना है,मुंह पर कह लो
दीपक झा रुद्रा
सवालिया जिंदगी
सवालिया जिंदगी
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
तेरे मन मंदिर में जगह बनाऊं मै कैसे
तेरे मन मंदिर में जगह बनाऊं मै कैसे
Ram Krishan Rastogi
गीत
गीत
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
सुर तेरा मेरा
सुर तेरा मेरा
DR ARUN KUMAR SHASTRI
Loading...