अवसर
जीवन में अवसर मत खोना
जो एक बार चला जाता है
बार बार न आ पाता है
लाभ उठाने को आतुर हो
भय के बस मत होना
जीवन में अवसर मत खोना
सतत कर्म नित करते जाना
व्यर्थ बैठ कर क्या सुस्ताना
श्रम सीकर से सींच सींच
कर बीज धरा में बोना
जीवन में अवसर मत खोना
समय तुम्हे आवाज लगाता
नई राह पर वह ले जाता
नव अनुभव से आल्हादित
हो मृदुल सेज ना सोना
जीवन में अवसर मत खोना
उम्र का सूरज ढलने वाला
घिरता रहे अँधेरा काला
पर हताश हो अपना दामन
ऑंसू से नहीं भिगोना
✍️सतीश शर्मा
अवसर