अयोध्या का राम मंदिर
लड़ाई थी बहुत लंबी मगर ये जीत पायी है
प्रतीक्षित थी जो बरसों से घड़ी नजदीक आयी है
पिता थे जो जगत भर के रहे वो टेंट के अंदर
बड़ा वनवास था लंबा मगर है पूर्ण होने पर
खुशी में दीपमाला से अवधनगरी सजायी है
प्रतीक्षित थी जो बरसों से घड़ी नजदीक आयी है
विराजेंगे सिया संग राम अब अपने सिंहासन पर
करेंगे दर्श अब उनके नयन में रूप भर भर कर
जो मूरत राम की हमने सदा दिल में सजायी है
प्रतीक्षित थी जो बरसों से घड़ी नजदीक आयी है
अयोध्या राम की थी राम की ही बस रहेगी ये
नदी सरयू किनारे राम की बनकर बसेगी ये
बनाकर राम का मंदिर अयोध्या मुस्कुरायी है
प्रतीक्षित थी जो बरसों से घड़ी नजदीक आयी है
रहेगी गूँजती धुन राम चलती हवाओं में
घुलेगी राम के ही नाम की खुशबू फिजाओं में
विहग भी चहचहाये हैं प्रकृति खिलखिलायी है
प्रतीक्षित थी जो बरसों से घड़ी नजदीक आयी है
12-08-2020
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद