अभ्यास
सब पता है
इस आसमान के नीचे
धरती के ऊपर खिले
फूल को कि
इसे मुर्झाना है
यह जहां छोड़कर
एक न एक दिन तो
कहीं जाना है
फिर भी यह
मोहपाश के बंधनों से
बंधा है
वहीं खड़ा खड़ा
कितनी दूर निकल जाता है
जैसे अभ्यास करता हो कि
ऐसी ही फिर
एक दिन तो सबसे दूर
चले जाना है
फिर कभी लौटकर न
आने के लिए।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001