अभी हारा थोड़े ही हूं
एक प्रयास सफल नहीं हुआ
तो क्या हो गया
मैं और मेहनत करूंगा
और ज़्यादा प्रयास करूंगा
बार बार प्रयास करूंगा
अभी मेरा हौसला बाकी है
मैं थोड़ा निराश हुआ हूं
अभी हारा थोड़े ही हूं ।।
सफलता और असफलता
एक सिक्के के है दो पहलू
हर बार सफलता मिले
हमेशा ज़रूरी तो नहीं
बस कोशिश पूरी होनी चाहिए
अन्तिम सांस तक होनी चाहिए
अभी तो मैं ज़िंदा हूं
अभी मरा थोड़े ही हूं ।।
असफलताओं का दौर
हताश कर देता है इंसान को
इस हताशा में अपने आप को
संभालना है इंसान को
अपनों को याद कर
उनकी खुशी के लिए
अभी और कोशिश कर सकता हूं
मैं तो बस थोड़ा हताश हूं
अभी हारा थोड़े ही हूं ।।
कई लोग जंग लड़ रहे है जीवन की
उनसे भी सबक ले रहा हूं
मौत सामने है उनके
फिर भी हौसला बुलंद है उनका
जो मौत को भी हरा रहा है
मैं तो 2-4 बार असफल हुआ हूं
अभी हारा थोड़े ही हूं ।।
माना की मेरी समस्या बड़ी है
रोज़ नई बाधाएं आजमाने को खड़ी है
जीवन में ऐसी कई लड़ाईयां लड़ी है
उम्मीद है कि इसे भी मैं जीत जाऊंगा
अभी भी मेरे दिल में हौसला बुलंद है
अभी मरा थोड़े ही हूं ।।
इस हौसले को हम सभी को जगाए रखना है
अपनों की उम्मीदों को बनाए रखना है
दूटना नहीं है हमें किसी भी हाल में
अपनों की खुशी को सर्वोपरि रखना है ।।
और ये बात जान लो
अपनों की खुशी तुमसे है
इसलिए अपनो के लिए
कभी हारना नहीं है
कभी अपने आप को
मारना नहीं है ।।
उनकी खुशी है तुम्हारे होने से,
उनका हौसला बढ़ता है तुमसे
उनके लिए तुम्हारा कोई विकल्प नहीं है
अपनी ज़िन्दगी से हार कर
उसको खत्म करना
किसी भी समस्या का हल नहीं है ।।