अभिमानी मनुष्य
कुछ लोग जो यह कहते है ,
हम अभिमान नहीं करते ।
मगर वास्तव में वो अभिमानी होते हैं।
क्योंकि जब कोई मदद मांगे ,
वोह दूर से ही सलाम कर कन्नी काट लेते हैं।
क्या किसी की मदद करने से,
उनकी शान घट जाती है ?
नहीं ! बल्कि और बढ़ जाती हैं।
आंखों में प्रेम और दिल में श्रद्धा की ,
धारा बह निकलती है ।
और अभिमानी तो नजरों से ,
और दिल से उतर ही जाता है।
मगर न जाने क्यों लोगों को ,
यह सब अच्छा नहीं लगता ।
तभी वोह अभिमान में फूलकर ,
जरूरत मंद से कन्नी काट लेते हैं।
ऐसे लोग बहुत ही तुच्छ बुद्धि के ,
दुष्ट प्रवृति के लोग होते है ।