अब क्या होगा
सीपियों में नाग छूपे
मुक्ता को पहचाने कौन
चकाचौंध की दुनिया में
अपनों को सब भूल रहे
अब क्या होगा
नीला थोथा आसमान का
बादलों में घुलमिल जाए
अमृत की कैसी यह बारिश
जहरीली जब धरती हो जाए
अब क्या होगा
ताज़ा खून है टपक रहा
नाखूनों के छोर से
भाई -भाई के बीच में
कैसा प्रेम पनप रहा
अब क्या होगा
कौओं के मीठे बोल है
कोयल अब खामोश है
बेसुरे सुरताल पर थिरके
जीवन यह अनमोल है
अब क्या होगा
कछुओं ने लगाई दौड़
घोड़ों को लगड़ी मार
भाग- दौड़ के रेस में
इन्सानियत रही है पिछड़
अब क्या होगा….