अपनी तुलना कभी किसी से मत करना क्योंकि हर फल का स्वाद अलग ही
अपनी तुलना कभी किसी से मत करना क्योंकि हर फल का स्वाद अलग ही होता है…सोच हमेशा ऐसी रखो जो मुझे आता है उसे मैं कर लूंगा और जो मुझे नहीं आता उसे मैं सीख लूंगा…🙏🏃🏻संस्कार देते रहिए। आजकल सबसे बड़ी चुनौती नई पीढ़ी के सामने यह है कि ना तो वे माँ बाप का गुस्सा सहन कर पा रहे है और ना ही प्रेम को सार्थक कर पा रहे है। परिस्थितियों से लड़ाई है अपनों से नहीं सदैव स्मरण रखे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् … भारत माता की जय 🚭‼️