अपना प्यारा कानपुर
कानपुर कानपुर अपना प्यारा शहर
मन में गंगा की उमंग
तन में यमुना की लहर
कानपुर -कानपुर अपना प्यारा शहर
सृष्टि से पूर्व ब्रह्मा की तपस्थली
देवयानी -ययाति की प्रेमस्थली
प्यार और वैराग्य का ये न्यारा शहर
कानपुर कानपुर अपना प्यारा शहर
नाना -तात्या यहीं पर पले और बढ़े
क्रान्ति का पाठ भगत सिंह यहीं पर पढ़े
विद्यार्थी और आज़ाद का दुलारा शहर
कानपुर -कानपुर अपना प्यारा शहर
चिमनियों का धुंआ अब तो धूमिल हुआ
फिर भी विद्या का दीपक जला ही गया
शिक्षा -साहित्य का है सहारा शहर
कानपुर -कानपुर अपना प्यारा शहर