Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
22 Jun 2024 · 3 min read

अन्याय करने से ज्यादा अन्याय सहना बुरा है

शीर्षक– अन्याय करने से ज्यादा अन्याय सहना बुरा है

ए वक्त तू तो गुजर चुका है
सालों सालों के अंतराल में
तू फिर गुजरेगा
तू गुजरता जायेगा
सदियों सदियों के अंतराल में

ए वक्त तू गुजर तो गया
अपने साथ वो मनहूस वक्त भी ले गया
जहां कोई नन्हा बालक बालिका
जहां कोई अबला नारी जानवरों की भांति किसी शराबी पुरूष से पिट रही थी
वो घाव भी ले गया जो कल तक हरे थे उन मासूमों के ज़ख्मों पर जो पड़े थे

ए गुजरे हुए वक्त
तूने वो घाव तो भरे जो तुझे दिखाई दिए
लेकिन उन घावों का क्या
जो किसी अपनों ने किए उस सुकोमल मन पर किए अनगिनत बार किए
तू गुजर तो रहा है वक्त
लेकिन वो घाव आज भी ताजे हैं
आज़ भी उन पीड़ितों के मन मस्तिष्क पर विराजे हैं

ए वक्त तू तो जानता है
मन मस्तिष्क के घाव भले ही दिखाई न देते हों
या भले ही सुनाई न देते हों
लेकिन आज जो घाव शरीर पर पड़ते हैं
वहीं घाव सूखने के बाद कल मन पर पड़ते हैं
पीड़ित कोई भी हो सकता है
ज़ख्मी कोई भी किसी को कर सकता है
बालपन के घाव कभी नहीं भरते हैं
जो प्रहार शरीर को हुआ वो कल जाके आत्मा को पड़ते हैं

क्या उनके घाव कभी भर पाएंगे
या इतिहास फिर से दोहराया जाएगा
क्या फिर कोई और पीड़ित होगा
यह तो वक्त ही बताएगा

सिलसिला एक वक्त पर आकर रुकेगा या नहीं
न जानें कल क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा
लेकिन एक आज पर भी वही पुराने ज़ख्म कायम है
उस दुःख को कभी न भुलाने वाले काले बादल मंडरा रहे हैं

ए वक्त जा जाके जगा उसे जा जाके समझा उसे
जो घाव कभी उसके भरे ही नहीं थे
वही घाव आज़ वह किसी और को भेंट दे रहा है
कल के एक भविष्य पर आज़ के कोमल मन पर प्रहार कर रहा है
कहीं ऐसा न हो जाए की इतिहास फिर से दोहराया जाए और प्रहार का वार कभी रुक न पाए

यह वक्त भी गुज़र जाएगा तू धीरज से काम ले जाके उसे समझा दे
जो अनुभव तुझे प्राप्त हुए उसमें तेरी गलतियां नहीं थी
लेकीन अगर तू वहीं कर रहा है जो उस वक्त तेरे लिए बुरा था तो
वो आज भी किसी और के लिए भी बुरा ही है फ़िर तुम भी गलत हो
ए वक्त क्या होने देगा एक और अन्याय या करेगा सही समय पर न्याय

परिस्थितियों में उलझना नहीं है बल्कि हर परिस्थिति से प्यार से बाहर आना है
वक्त बुरा नहीं है, विचार बुरे हैं
अपनों पर किए गए प्रहार बुरे हैं
अन्याय करने से ज्यादा अन्याय सहना बुरा है

जा वक्त समझा उन्हें जो पीड़ित हैं,
अन्याय का विरोध करना है हरहाल में करना है
कोई साथ दे या नहीं अपनी लड़ाई ख़ुद लड़ना है
अब और प्रहार नहीं सहना है,
प्रहार सहना भी ख़ुद को अपराधी सिद्ध करना है,
जो चुप रहकर अन्याय सहते हैं वो एक अपराधी को बचाने का अपराध करते हैं

_ सोनम पुनीत दुबे
स्वरचित एवम् मौलिक रचना

76 Views
Books from Sonam Puneet Dubey
View all

You may also like these posts

रंग ही रंगमंच के किरदार होते हैं।
रंग ही रंगमंच के किरदार होते हैं।
Neeraj Agarwal
हम पर एहसान
हम पर एहसान
Dr fauzia Naseem shad
3817.💐 *पूर्णिका* 💐
3817.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
*कभी मिटा नहीं पाओगे गाँधी के सम्मान को*
*कभी मिटा नहीं पाओगे गाँधी के सम्मान को*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
!!भोर का जागरण!!
!!भोर का जागरण!!
जय लगन कुमार हैप्पी
"फागुन में"
Dr. Kishan tandon kranti
अपना सब संसार
अपना सब संसार
महेश चन्द्र त्रिपाठी
ख्याल नहीं थे उम्दा हमारे, इसलिए हालत ऐसी हुई
ख्याल नहीं थे उम्दा हमारे, इसलिए हालत ऐसी हुई
gurudeenverma198
परिंदे भी वफ़ा की तलाश में फिरते हैं,
परिंदे भी वफ़ा की तलाश में फिरते हैं,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मुझे मुहब्बत सिखाते जाते
मुझे मुहब्बत सिखाते जाते
Monika Arora
🙅प्राइवेसी के तक़ाज़े🙅
🙅प्राइवेसी के तक़ाज़े🙅
*प्रणय*
प्रेम अंधा होता है मां बाप नहीं
प्रेम अंधा होता है मां बाप नहीं
Manoj Mahato
अकेले मिलना कि भले नहीं मिलना।
अकेले मिलना कि भले नहीं मिलना।
डॉ० रोहित कौशिक
ग़ज़ल होती है
ग़ज़ल होती है
Anis Shah
मुझे इंसानों में जीने का कोई शौक नही,
मुझे इंसानों में जीने का कोई शौक नही,
Jitendra kumar
ये दिलकश नज़ारा बदल न जाए कहीं
ये दिलकश नज़ारा बदल न जाए कहीं
Jyoti Roshni
अगहन माह के प्रत्येक गुरुवार का विशेष महत्व है। इस साल 21 नव
अगहन माह के प्रत्येक गुरुवार का विशेष महत्व है। इस साल 21 नव
Shashi kala vyas
बदनाम से
बदनाम से
विजय कुमार नामदेव
"मानुष "
Shakuntla Agarwal
*लिखते खुद हरगिज नहीं, देते अपना नाम (हास्य कुंडलिया)*
*लिखते खुद हरगिज नहीं, देते अपना नाम (हास्य कुंडलिया)*
Ravi Prakash
ये दुनिया
ये दुनिया
DR ARUN KUMAR SHASTRI
*ग़ज़ल*/ *सियासत*
*ग़ज़ल*/ *सियासत*
नवल किशोर सिंह
- उसकी आंखों का सम्मोहन -
- उसकी आंखों का सम्मोहन -
bharat gehlot
लिखना
लिखना
पूर्वार्थ
चल हंसा वा देश
चल हंसा वा देश
Shekhar Chandra Mitra
नदियां बहती जा रही थी
नदियां बहती जा रही थी
Indu Singh
ग़ज़ल
ग़ज़ल
आर.एस. 'प्रीतम'
अपमानित होकर भी आप, मुस्कुराते हुए सम्मानित करते हैं;आप सचमु
अपमानित होकर भी आप, मुस्कुराते हुए सम्मानित करते हैं;आप सचमु
गौ नंदिनी डॉ विमला महरिया मौज
इश्क़ में किसी मेहबूब की बाहों का सहारा हो गया ।
इश्क़ में किसी मेहबूब की बाहों का सहारा हो गया ।
Phool gufran
हिंदी दिवस पर सुधीर श्रीवास्तव
हिंदी दिवस पर सुधीर श्रीवास्तव "हिंदी रत्न" "हिंदी सेवी", "हिंदी गौरव", हिंदी कथा साहित्य " सम्मान से सम्मानित
Sudhir srivastava
Loading...