Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Apr 2022 · 2 min read

*अनुशासन के पर्याय अध्यापक श्री लाल सिंह जी : शत शत नमन*

अनुशासन के पर्याय अध्यापक श्री लाल सिंह जी : शत शत नमन
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
श्री लाल सिंह जी नहीं रहे । 29 अप्रैल 2021 को आप का स्वर्गवास हो गया । सुंदर लाल इंटर कॉलेज के आप केवल एक अध्यापक ही नहीं थे अपितु विद्यालय की आरंभ से यात्रा-प्रवाह के साक्षी और सहयात्री भी थे।
जब से विद्यालय 1956 में शुरू हुआ संभवत पहले सत्र से ही आप अध्यापक के तौर पर युवावस्था के प्रभात में विद्यालय को अध्यापन की अपनी सेवाएं प्रदान करने लगे थे । आप में सब प्रकार से सैनिक-अनुशासन वाली बात थी। आप की चाल-ढाल ,बातचीत और जिस प्रकार की आप की मुद्रा रहती थी ,वह सैनिक का ही प्रतिबिंब उपस्थित करती थी । विद्यालय को अनुशासित बनाने में यूं तो सभी अध्यापकों का योगदान रहता है किंतु फिर भी कुछ नाम ऐसे होते हैं जिनके कंधों पर अनुशासन का काम सौंपा नहीं जाता अपितु वह अपनी नैसर्गिक प्रकृति के अनुरूप अनुशासन के भाव को अपने हाथ में ले लिया करते हैं। लाल सिंह जी का भी ऐसा ही स्वभाव था।
वैसे तो अनुशासन की आवश्यकता किसी भी संस्था को आजीवन बनी रहती है लेकिन शुरुआत के वर्षों में तो इसकी जरूरत कुछ ज्यादा ही होती है । वातावरण की जैसी नींव शुरुआत के दशक में पड़ जाती है ,आगे चलकर उसी पर भवन का निर्माण होता है। शास्त्री जी और लाल सिंह जी यह दो ऐसे नाम थे जिन्होंने सुंदर लाल इंटर कॉलेज को अपनी साधुता , सच्चरित्रता और संयमित जीवन – चर्या के द्वारा जिन ऊँचाइयों पर पहुंचाया ,वह संभवत इनके अभाव में पूरी नहीं हो पाती ।
लाल सिंह जी को हमेशा मर्यादाओं के भीतर विचरण करने का स्वभाव था । कभी किसी से ओछा मजाक करते हुए उन्हें किसी ने नहीं देखा । विद्यालय में विद्यार्थी केवल किताबों में लिखे हुए उपदेशों से प्रभावित नहीं होते अपितु अध्यापक के चरित्र की छाप ही उन पर मुख्यतः पड़ती है और फिर सारा जीवन वह उसी का स्मरण लिए हुए रहते हैं । वैसे तो मैं बचपन से ही लाल सिंह जी से को देखता रहा हूं लेकिन कक्षा 6 से 12 तक सुंदर लाल इंटर कॉलेज में पढ़ते हुए मैंने श्री लाल सिंह जी को विशेष रुप से निकट से देखा। सादगी से भरे उनके खुरदुरे व्यक्तित्व के साथ खादी का बंद गले का कोट खूब फबता था । वह ईमानदार व्यक्ति थे । नैतिक मूल्यों से ओतप्रोत । अपने लंबे कार्यकाल में एक भी दिन ऐसा नहीं कहा जा सकता ,जब कोई उंगली उन पर उठी हो । हर दायित्व को नैतिकता के बोध के साथ ही उन्होंने निर्वहन किया । 1962 – 63 के विद्यालय के एनसीसी ग्रुप के एक फोटो में उनकी स्वाभिमानी छवि देखते ही बनती है। त्याग और तपस्यामय जीवन से ही ऐसी स्वाभिमानी वृत्ति अर्जित की जाती है।
मृत्यु के समय उन्हें विद्यालय से रिटायर हुए लगभग तीन दशक पूरे हो चुके थे ,लेकिन उनके सद्गुणों की छाप कुछ ऐसी थी जो मानस से नहीं हटती । आप की पावन स्मृति को शत-शत प्रणाम ।।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर ( उत्तर प्रदेश )
मोबाइल 99976 15451

864 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

मुक्तक
मुक्तक
प्रीतम श्रावस्तवी
नींद कि नजर
नींद कि नजर
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
बस हौसला करके चलना
बस हौसला करके चलना
SATPAL CHAUHAN
छप्पय छंद विधान सउदाहरण
छप्पय छंद विधान सउदाहरण
Subhash Singhai
नेता जी
नेता जी
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
मुझको आँखों में बसाने वाले
मुझको आँखों में बसाने वाले
Rajender Kumar Miraaj
ಒಂದೇ ಆಸೆ....
ಒಂದೇ ಆಸೆ....
ಗೀಚಕಿ
हमको तन्हा छोड़ गया
हमको तन्हा छोड़ गया
Jyoti Roshni
रखिए धीरज
रखिए धीरज
अरशद रसूल बदायूंनी
इस क़दर उलझा हुआ हूं अपनी तकदीर से,
इस क़दर उलझा हुआ हूं अपनी तकदीर से,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
माना मैं उसके घर नहीं जाता,
माना मैं उसके घर नहीं जाता,
डी. के. निवातिया
"समरसता"
Dr. Kishan tandon kranti
"प्यार में तेरे "
Pushpraj Anant
सपनों के पंख
सपनों के पंख
Sunil Maheshwari
मुग़ल काल में सनातन संस्कृति,मिटाने का प्रयास हुआ
मुग़ल काल में सनातन संस्कृति,मिटाने का प्रयास हुआ
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
साल भर पहले
साल भर पहले
ruby kumari
माँ -2
माँ -2
डॉ. दीपक बवेजा
प्राण वायु
प्राण वायु
Kanchan verma
हर सफर आसान होने लगता है
हर सफर आसान होने लगता है
Chitra Bisht
राह मुझको दिखाना, गर गलत कदम हो मेरा
राह मुझको दिखाना, गर गलत कदम हो मेरा
gurudeenverma198
कोई नहीं किसीका
कोई नहीं किसीका
Abasaheb Sarjerao Mhaske
3056.*पूर्णिका*
3056.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
*देकर ज्ञान गुरुजी हमको जीवन में तुम तार दो*
*देकर ज्ञान गुरुजी हमको जीवन में तुम तार दो*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
व्यथा
व्यथा
विजय कुमार नामदेव
उम्र चाहे जितनी हो दिलों में प्यार होना चाहिए।
उम्र चाहे जितनी हो दिलों में प्यार होना चाहिए।
लक्ष्मी सिंह
#एक_और_बरसी
#एक_और_बरसी
*प्रणय*
आंखों से अश्क बह चले
आंखों से अश्क बह चले
Shivkumar Bilagrami
'बेटी बचाओ-बेटी पढाओ'
'बेटी बचाओ-बेटी पढाओ'
Bodhisatva kastooriya
वो सड़क का मोड़
वो सड़क का मोड़
सुशील भारती
पहले जो मेरा यार था वो अब नहीं रहा।
पहले जो मेरा यार था वो अब नहीं रहा।
सत्य कुमार प्रेमी
Loading...