अनुभव
कुछ लोग जीवन में बहुत कुछ सिखा गए
सही समय पर मुझे सही रास्ता दिखा गए
मेरा अपमान करना अपनी शान समझते थे
अपने अभिमान को अपना ज्ञान समझते थे
हम उन्हें आसमान से ऊंचा देखना चाहते थे
और वो हर कदम हमें नीचे फैंकना चाहते थे
मैंने तो उन्हें संभलने का मौके पे मौका दिया
और उन्हीं लोगों ने मुझे धोखे पे धोखा दिया
खैर ठान लिया है अब जीवन बर्बाद करना है
इस ज़िंदगी, को ज़िंदगी, से आजाद करना है
कवि आजाद मंडौरी