– अनुभवी लोग –
– अनुभवी लोग –
अपने अनुभव से लगा देते जो अंदाजा,
करते मोल भाव नही करते ज्ञान का तकाजा,
मन्नत मांगने पर पूरी होगी जरूर,
ऐसा विश्वास है मन में है रखते,
रखते जो कर्मशील जीवन में विश्वास,
अपने सदकर्मो से कर देते वे दुश्मनों को बेहाल,
करते सदा ही नेक काम,
क्योंकि उनको पता है बुरे कार्यों का होता सदा ही बुरा अंजाम,
रखते सदा जो सबका ख्याल,
अनुभव की गठरी जो रखते अपनी पीठ पर डाल ,
होते है वही भरत अनुभवी लोग,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान