अनसुनी बातें
??क्या आप जानतेहैं ??? . 1. यदि कोई ज्यादा तकियें लेकर सोता हैं तो इसका मतलब वहखुद को अकेला महसूस करता हैं।
2. अगर कोई नाख़ून चबाता हैं तो इसका मतलब वहबहुत परेशान हैं.
3. 90% लोगो का दिमाग ये सोचता हैं कि काश कुछ पल के लिए समय पीछे चला जाएं.
4. जो लोग ज्यादा हँसते हैं वो ज्यादा दर्द सहन कर सकते हैं.
5. लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं.
6. हम जो सोचते हैं उसका 90% हिस्सा सीधा हमारे मूड पर असर करता हैं एक गलत विचार पूरे मूड को खराब कर सकता हैं.
7. किसी के साथ ज्यादा समय बिताने से आप उसकी आदतें अपनानें लगते हैं इसलिए सोच-समझकर दोस्त बनाएं.
8. इंसान के लिए सबसे मुश्किल कामों में से एक हैं.. खुद को ये समझाना कि अब मुझे किसी की परवाह नही हैं.
9. अगर एक व्यक्ति बहुत सोता हैं तो इसका मतलब हैं कि वह अंदर ही अंदर घुट रहा हैं और किसी बात से दुःखी हैं.
10. यदि आप किसी के बारे में जागते हुए भी सपने देखते हैं तो इसका मतलब हैं आप उसे मिस कर रहे हैं.
11. हम दिनकी बज़ाय रात को आसानी से रो सकते हैं.
12. खुशी का पहला आंसू दाहिनी आँख से और दुख का पहला आंसू बाईं आँख से निकलता है
????????