अनमोल
अनमोल
1.न बिक सकते बाज़ार
न मिल सकते ख़रीदार
रिश्तों का नहीं कोई तोल
रिश्ते होते है अनमोल
2.रिश्तों की क़ीमत नहीं होती
ये अनमोल होते है
3.सर्वथा सोच समझ कर बोल
क्योंकि वाणी होती है अनमोल
4इस रिश्ते को तराज़ू में न तोल
तेरा मेरा बंधन है अनमोल
5.अनमोल है ये चाँद तारे
अनमोल सागर के किनारे
मिट्टी की ख़ुशबू अनमोल
अनमोल हवा के मीठे बोल
6.माँ की ममता
पिता का दुलार
क्यूँ लगाते मोल
ये रिश्ते है अनमोल