Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 Dec 2021 · 2 min read

अनगढ़ शब्द ,लंबी कविता

15–व्यक्तित्व

रहस्य की पर्तों से झांकता ,नेत्र वलय में ठहरता
कुछ तो हो सम्मोहित सा करने वाला
तन की दीवारों को भेद स्वयं में ही सिमटता
अजब आकर्षण बातों में भरने वाला।

साँवली सूरत ,बोलते से नयन ,जैसे झील शांत
ठहरी ,ठिठकती ,तलाश न जाने किसकी थी
हँसती जब धवल दंत पंक्ति ,पाकर विश्रांत
कोई स्मृति झीने सी चिलमन झांकती थी

गाँभीर्यता का ओढ़ लबादा ,जाल कोई बुनता।
न जाने किस डर से गुहा में आये उजालों को
धागा कोई ,या तंतु अंतस को था उधेड़ता
बंद मुट्ठियों में कसता था हृदय कपाट को ।
उस व्यक्तित्व के उलझे रेशे ,दायरे अपने अपने
हिचकता ,डरता ,उत्साहित हो फिर देखता सपने।

पाखी

14–अभिनय .।

आखर आखर शब्द जुड़े
मन हुआ न पर शांत ।
पीर गहरी अंतस पैठी
मुखड़ा हुआ यूँ क्लांत ।

जग सारा रंगमंच बना
होते रोज तमाशे यहाँ
व्यथा वेदना ले अंगडाई
जा पहुँची जाने कहाँ।
रोज जीते रोज मरते.
रोते नयन कहाँ विश्रांत।

पल भर भूल स्वयं का वैभव
लगा मुखौटा बना शिकारी
सफेद रंगा कभी लाल रंगा
रंग कर भी रहा अनाड़ी।

स्वांग भरता,जग को हँसाता
भीतर ही भीतर तपता मैं
आकुल व्याकुल होकर भी
जोगी बनता रमता मैं।

जीवन की सच्चाइयों को
अभिनय कर के देखूँ
एक पक्ष का सत्य दिखा
दूजा पथ कब लेखूँ।

घोर निराशा की कारा में
जकड़ा ,बंधा पाता हूँ।
कैसे उबरूँ ,कैसे निकलूँ
और जकड़ता जाता हूँ।

सोच विचार की मानस गलियाँ
झंझावात के वो झकोरे
निपट अवचेतन को घेर रहे
सुबह रात औ’ साँझ सकोरे।

दग्ध हृदय से निकली ज्वाला
शीतल जल से कब बुझती
निष्ठुर प्रेम की भीषण लपटें
इस पागल को हैं डँसती।

भूल स्वयं को जाता हूँ
अभिनय में खो जाता हूँ।
वाह वाही के लुटे खजाने
कुछ संतुष्ठ हो पाता हूँ।

कुछ करने की दमित इच्छा
जब जब सिर उचकाती है
नाटक,एकाकी के पात्रो में तब
संवादों में घुल मिल जाती है।

मंचन ,अभिमंचन या नर्तन
वाद्य बजाते थिरकी स्वर लहरी
अधुना यंत्र में सुकून खोजता
पीर हिलोरती जब गहरी।

शौक कहो या प्यासा हृदय
जीवन का दर्पन लगता
कोठों की कैदी सा फिर क्यूँ
मुझको हर क्षण-पल लगता।

संवादों में जब प्राण फूंकता
सँभावना बनती सहचरी मेरी
प्रतीक्षा पथ है तब बदलती
लक्ष्य प्राप्ति की बजती भेरी।

स्वर ,लय ,ताल ,गति पर
कदम चलते कभी थमते
उलझे सुलझे कथानकों में.
रंग अदाकारी के भरते।
क्रमशः
पाखी

Language: Hindi
2 Likes · 2 Comments · 474 Views

You may also like these posts

जब तुम हारने लग जाना,तो ध्यान करना कि,
जब तुम हारने लग जाना,तो ध्यान करना कि,
पूर्वार्थ
रक्खा था ख्वाब आंखों में अपनी संभाल कर ।
रक्खा था ख्वाब आंखों में अपनी संभाल कर ।
Phool gufran
#आह्वान_तंत्र_का
#आह्वान_तंत्र_का
*प्रणय*
डॉ0 रामबली मिश्र की रचनाएं
डॉ0 रामबली मिश्र की रचनाएं
Rambali Mishra
"मुफलिसी"
Dr. Kishan tandon kranti
सात फेरे
सात फेरे
Dinesh Kumar Gangwar
*नारी*
*नारी*
Dr. Priya Gupta
जाल हऽ दुनिया
जाल हऽ दुनिया
आकाश महेशपुरी
सूली का दर्द बेहतर
सूली का दर्द बेहतर
Atul "Krishn"
दुखा कर दिल नहीं भरना कभी खलिहान तुम अपना
दुखा कर दिल नहीं भरना कभी खलिहान तुम अपना
Dr Archana Gupta
आने वाला कल
आने वाला कल
Dr. Upasana Pandey
जितनी तेजी से चढ़ते हैं
जितनी तेजी से चढ़ते हैं
Dheerja Sharma
Mai deewana ho hi gya
Mai deewana ho hi gya
Swami Ganganiya
स्कूल का पहला दिन
स्कूल का पहला दिन
Ayushi Verma
आप नौसेखिए ही रहेंगे
आप नौसेखिए ही रहेंगे
Lakhan Yadav
प्रेम के मायने
प्रेम के मायने
Awadhesh Singh
"प्रकृति गीत"
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
काले धन के कालिए, हो जाते आजाद
काले धन के कालिए, हो जाते आजाद
RAMESH SHARMA
सविधान दिवस
सविधान दिवस
Ranjeet kumar patre
युवा दिवस विवेकानंद जयंती
युवा दिवस विवेकानंद जयंती
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
मैं मजदूर हूं
मैं मजदूर हूं
Mandar Gangal
🚩जाग्रत हिंदुस्तान चाहिए
🚩जाग्रत हिंदुस्तान चाहिए
Pt. Brajesh Kumar Nayak / पं बृजेश कुमार नायक
याद है तुम्हे..
याद है तुम्हे..
हिमांशु Kulshrestha
मेरी कलम
मेरी कलम
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
23/114.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/114.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
कहे महावर हाथ की,
कहे महावर हाथ की,
sushil sarna
किसी भी काम में आपको मुश्किल तब लगती है जब आप किसी समस्या का
किसी भी काम में आपको मुश्किल तब लगती है जब आप किसी समस्या का
Rj Anand Prajapati
कितनी गौर से देखा करती हैं ये आँखें तुम्हारी,
कितनी गौर से देखा करती हैं ये आँखें तुम्हारी,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
Yaade tumhari satane lagi h
Yaade tumhari satane lagi h
Kumar lalit
कोविड और आपकी नाक
कोविड और आपकी नाक
Dr MusafiR BaithA
Loading...