*अनगिनत किस्से-कहानी आम हैं (हिंदी गजल/ गीतिका)*
अनगिनत किस्से-कहानी आम हैं (हिंदी गजल/ गीतिका)
➖➖➖➖➖➖➖➖
1
अनगिनत किस्से-कहानी आम हैं
मौत के सौ-सौ बहाने-नाम हैं
2
मौत से कैसे बचेगा आदमी
जिंदगी के भी भला क्या दाम हैं
3
आइए पलटें पुरानी एलबम
चित्र जिसमें श्वेत हैं, कुछ श्याम हैं
4
आप खाली रह सकेंगे किस तरह
कीजिए रुचिकर चयन जो काम हैं
5
जब बनी पक्की सड़क चारों तरफ
हो गए सब गॉंव में आराम हैं
6
फायदे चौड़ी सड़क के यह हुए
मार्ग में लगते नहीं अब जाम हैं
7
राम का लो नाम चाहे या नहीं
लक्ष्य सबके एक ही बस राम हैं
8
श्वास पर काबू जिन्होंने पा लिया
मुक्ति का पाते वही शुभ धाम हैं
9
जो सरल निश्छल बिताते जिंदगी
लोक से पाते सदैव प्रणाम हैं
➖➖➖➖➖➖➖➖
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451