अध्यापक दिवस
अध्यापक दिवस पर सभी गुरुजनों को प्रणाम।
हाथ जोड़कर करें विनती जो देते हैं विद्यादान।।
गुरु के कारण ही हो जाता है हृदय में प्रकाश,
सत्य शील और मानवता की जो जगाते हैंआश।
गुरुजनों के कारण ही हम बन जाते सब महान।।
अध्यापक दिवस पर…………….
गुरुओं का सम्मान करें जो हमें विद्या दान करे,
जीवन के कठिन डगर पर जो राहें आसान करें।
गुरु के बिन ही बन जाता है सारा जग सुनसान।।
अध्यापक दिवस पर…………….
अर्जुन भीम सरीखे बालक या होअब्दुल कलाम,
इन सभी ने ही गुरुओं से पाया है विद्या रूपी दान।
गुरुओं के प्रताप से ही बनता शिक्षा जगत महान।।
अध्यापक दिवस पर……………
सतपाल के साथ मिलकर गुरुओं का सम्मान करें,
ऊंच-नीच का भेद भुलाकर विद्या का आह्वान करें।
भारत की पावन भूमि का मिलकर सब बढ़ाएं मान।।
अध्यापक दिवस पर………………