*भूल गए अध्यात्म सनातन, जातिवाद बस याद किया (हिंदी गजल)*
भूल गए अध्यात्म सनातन, जातिवाद बस याद किया (हिंदी गजल)
________________________
1)
भूल गए अध्यात्म सनातन, जातिवाद बस याद किया उत्तरदाई हम ही तो हैं, भारत खुद बर्बाद किया
2)
कौन बचाएगा अब हमको, नष्ट-भ्रष्ट हो जाने से
सत्य सनातन पथ बिसराया, सिर्फ जाति का वाद किया
3)
जातिवाद के चक्कर में सब, लक्ष्य विखंडित कर डाले
हार गए जब महा समर तो, रोना उसके बाद किया
4)
बॅंटे जाति में लड़-मरकर हम, ऊॅंच-नीच के युद्ध किये
सिर्फ जाति की उठा-पटक में, हार-जीत आह्लाद किया
5)
देने वोट गए तो हमको, जाति हमारी याद रही
जातिवाद का आत्म-विनाशक, यों हमने उन्माद किया
———————————–
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451