अधूरी ख्वाहिशें…
ख्वाहिशें सारी अधूरी रह गईं,
कुछ बातें लबों पे जरूरी रह गईं,
अब तलक आँखें अश्कों से वाकिफ नहीं थीं,
पर अब सिर्फ बाकी मजबूरी रह गई।
ख्वाहिशें सारी अधूरी रह गईं,
कुछ बातें लबों पे जरूरी रह गईं,
अब तलक आँखें अश्कों से वाकिफ नहीं थीं,
पर अब सिर्फ बाकी मजबूरी रह गई।