अद्भुत संगम
अद्भुत संगम
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
है दुखों का अगम पयोधि
हृदय गर्त अश्कों से भरा है ।
किस दुविधा में फँसा अकिंचन
दुनिया ये कितना गहरा है ।।
जब से देव रूप की आभा
मानस पटल पे आई है ।
तब से भाव से भीग हृदय
निज नैनों में आ उतरा है ।।
दुनिया में कितना गम है उसमे
मेरा गम कितना अदना है ।
हे ईश्वर मैं हर लो मेरी
मैं ने ही मुझको पकड़ा है ।।
हृदय द्रवित हो करुण हुआ
पग पग पर न्याय निहोरा है ।
न्याय का अब संचार करो
न्याय बिना सब बहरा है ।।
स्व में सर्व का अद्भुत संगम
क्या है ये अब मेल विहंगम ।
है हे गुरुवर सर्व समर्पण
न्याय बिना जग सहरा है ।।
♎
सामरिक अरुण
NDS झारखण्ड
07/05/2016
www.nyayadharmsabha.org