अत्याचार अन्याय से लड़ने, जन्मा एक सितारा था
अत्याचार अन्याय से लड़ने, जन्मा एक सितारा था
मानवता के लिए समर्पित, जग की आंख का तारा था
नस्ल धर्म और जाति भेद को, अत्याचार बताया था
सत्य अहिंसा को जिसने, अपना हथियार बनाया था
दुनिया को जागृत करने, गांधी जग में आया था
रंगभेद जब चरम पर था, गांधी ने प्रतिरोध किया
आज धरा पर जीने का, सबको समान अधिकार दिया
सत्य अहिंसा और शांति, जिसके रग रग में बसती थी
अंत किया साम्राज्यवाद का, गांधी जग में हस्ती थी
आजादी की लड़ाई लड़ी, लाठी गोली से नहीं डरे
अहिंसक विरोध सिखाया , मानवता के लिए जिए
अन्याय अज्ञान गरीबी, सारी दुनिया में फैली थी
ग्राम स्वराज लघु उद्योग, गांधी की सफल कहानी थी
अपने शुभ आदर्शों से, दुनिया को पैगाम दिया
स्वच्छ और स्वस्थ जीवन, गांधी ने देश का नाम किया
हिंसा से हिंसा होती है, जग को यह समझाया
अपनी सत्य और निष्ठा से, अहिंसा का पाठ पढ़ाया
सुरेश कुमार चतुर्वेदी