@ अटल सो अटल रहे @
Dr Arun Kumar Shastri
@ अटल सो अटल रहे @
अटल थे अटल रहे अटल रहना सिखा गये
बात जो नियम की थी उसी पे चलना दिखा गये
न जन्म कुछ न मृत्यु कुछ फर्क कितना था मगर
पलक झुकी तो सो गये पलक उठी तो जगा गये
देवता समान आचरण रहा देवत्व में समा गये
शक्तियाँ थी विश्व की हवायें भी विपरीत थी
प्रस्तर से अखण्ड थे ये विधा सिखा गये
अद्भुत सृजन किए साहित्य में शब्द शब्द चुने रहे
एक एक बात की सृजनात्मकता सिखा गये
कृपाण से डरे नहीं कृपाण संग लडे नहीं
विजय पताका हिन्दी की संयुक्त राष्ट्र में सुना गये
अटल थे अटल रहे अटल रहना सिखा गये
बात जो नियम की थी उसी पे चलना दिखा गये