Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
8 Dec 2023 · 4 min read

अ’ज़ीम शायर उबैदुल्ला अलीम

उर्दू शायरी ( Urdu Poetry) के महान् शायर उबैदुल्ला अलीम का जन्म 12 जून 1939 को भोपाल में हुआ था। भारत और पाकिस्तान विभाजन के समय इनके पिता पाकिस्तान चले गए और वहीं बस गए। उबैदुल्लाह अलीम ने कराची विश्वविद्यालय से उर्दू में एम.ए किया और एक रेडियो टेलीविजन में काम करना शुरू कर दिया। काम के साथ साथ शायरी भी लिखने लगे। सन 1974 में अपना पहला काव्य क़िताब ” चांद चेहरा सितारा आंखें” प्रकाशित किया जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया। और इस काम के लिए उबैदुल्ला अलीम को पाकिस्तान का सर्वोच्च पुरस्कार “आदमजी” से नवाजा गया। उबैदुलाह अलीम ने अपने जीवन में लगभग 4 किताबें लिखीं

1. चांद चेहरा सितारा आंखे

2. ये जिंदगी है हमारी

3. वीरान सराय का दिया

4. पुरुष खुली हुई एक सच्चाई

उबैदुल्ला अलीम उर्दू शायरी (Urdu shayari) के एक चमकते हुए सितारे थे इनके लिखे शेर लोगों में ताज़गी का आज भी अहसास दिलाती हैं। 18 मई 1998 को हार्ट अटैक कि वजह से उबैदुल्ला अलीम इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।

उबैदुल्लाह अलीम के चुनिंदा गजलें

1. कुछ इश्क़ था कुछ मजबूरी थी सो मैं ने जीवन वार दिया।

मैं कैसा ज़िंदा आदमी था इक शख़्स ने मुझ को मार दिया।।

मैं खुली हुई इक सच्चाई मुझे जानने वाले जानते हैं।

मैं ने किन लोगों से नफ़रत की और किन लोगों को प्यार दिया।।

मैं रोता हूँ और आसमान से तारे टूटते देखता हूँ।

उन लोगों पर जिन लोगों ने मिरे लोगों को आज़ार दिया।।

इक सब्ज़ शाख़ गुलाब की था इक दुनिया अपने ख़्वाब की था।

वो एक बहार जो आई नहीं उस के लिए सब कुछ हार दिया ।।

2. जवानी क्या हुई इक रात की कहानी हुई।

बदन पुराना हुआ रूह भी पुरानी हुई।।

न होगी ख़ुश्क कि शायद वो लौट आए फिर।

ये किश्त गुज़रे हुए अब्र की निशानी हुई।।

कहाँ तक और भला जाँ का हम ज़ियाँ करते।

बिछड़ गया है तो ये उस की मेहरबानी हुई।

3. कुछ दिन तो बसो मिरी आँखों में

फिर ख़्वाब अगर हो जाओ तो क्या

कोई रंग तो दो मिरे चेहरे को

फिर ज़ख़्म अगर महकाओ तो क्या

जब हम ही न महके फिर साहब

तुम बाद-ए-सबा कहलाओ तो क्या

इक आइना था सो टूट गया

अब ख़ुद से अगर शरमाओ तो क्या

तुम आस बंधाने वाले थे

अब तुम भी हमें ठुकराओ तो क्या

दुनिया भी वही और तुम भी वही

फिर तुम से आस लगाओ तो क्या

मैं तन्हा था मैं तन्हा हूँ

तुम आओ तो क्या न आओ तो क्या

जब देखने वाला कोई नहीं

बुझ जाओ तो क्या गहनाओ तो क्या

अब वहम है ये दुनिया इस में

कुछ खोओ तो क्या और पाओ तो क्या

है यूँ भी ज़ियाँ और यूँ भी ज़ियाँ

जी जाओ तो क्या मर जाओ तो क्या

4. हिज्र करते या कोई वस्ल गुज़ारा करते

हम बहर-हाल बसर ख़्वाब तुम्हारा करते

एक ऐसी भी घड़ी इश्क़ में आई थी कि हम

ख़ाक को हाथ लगाते तो सितारा करते

अब तो मिल जाओ हमें तुम कि तुम्हारी ख़ातिर

इतनी दूर आ गए दुनिया से किनारा करते

मेहव-ए-आराइश-ए-रुख़ है वो क़यामत सर-ए-बाम

आँख अगर आईना होती तो नज़ारा करते

एक चेहरे में तो मुमकिन नहीं इतने चेहरे

किस से करते जो कोई इश्क़ दोबारा करते

जब है ये ख़ाना-ए-दिल आप की ख़ल्वत के लिए

फिर कोई आए यहाँ कैसे गवारा करते

कौन रखता है अँधेरे में दिया आँख में ख़्वाब

तेरी जानिब ही तिरे लोग इशारा करते

ज़र्फ़-ए-आईना कहाँ और तिरा हुस्न कहाँ

हम तिरे चेहरे से आईना सँवारा करते
.
5 . ख़याल-ओ-ख़्वाब हुई हैं मोहब्बतें कैसी

लहू में नाच रही हैं ये वहशतें कैसी

न शब को चाँद ही अच्छा न दिन को मेहर अच्छा

ये हम पे बीत रही हैं क़यामतें कैसी

वो साथ था तो ख़ुदा भी था मेहरबाँ क्या क्या

बिछड़ गया तो हुई हैं अदावतें कैसी

अज़ाब जिन का तबस्सुम सवाब जिन की निगाह

खिंची हुई हैं पस-ए-जाँ ये सूरतें कैसी

हवा के दोष पे रक्खे हुए चराग़ हैं हम

जो बुझ गए तो हवा से शिकायतें कैसी

जो बे-ख़बर कोई गुज़रा तो ये सदा दे दी

मैं संग-ए-राह हूँ मुझ पर इनायतें कैसी

नहीं कि हुस्न ही नैरंगियों में ताक़ नहीं

जुनूँ भी खेल रहा है सियासतें कैसी

न साहबान-ए-जुनूँ हैं न अहल-ए-कश्फ़-ओ-कमाल

हमारे अहद में आईं कसाफ़तें कैसी

जो अब्र है वही अब संग-ओ-ख़िश्त लाता है

फ़ज़ा ये हो तो दिलों में नज़ाकतें कैसी

ये दौर-ए-बे-हुनराँ है बचा रखो ख़ुद को

यहाँ सदाक़तें कैसी करामातें कैसी

उबैदुल्लाह अलीम के चुनिंदा शेर

1. अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए।

अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए।।

2. ज़मीन जब भी हुई कर्बला हमारे लिए।

तो आसमान से उतरा ख़ुदा हमारे लिए।।

3. आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा।

जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा।।

4.जो दिल को है ख़बर कहीं मिलती नहीं ख़बर।

हर सुब्ह इक अज़ाब है अख़बार देखना।।

5. ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखूँ।

काश तुझ को भी इक झलक देखूँ।।

6. हवा के दोश पे रक्खे हुए चराग़ हैं हम।

जो बुझ गए तो हवा से शिकायतें कैसी।।

7. दुआ करो कि मैं उस के लिए दुआ हो जाऊँ

वो एक शख़्स जो दिल को दुआ सा लगता है

8. काश देखो कभी टूटे हुए आईनों को

दिल शिकस्ता हो तो फिर अपना पराया क्या है

320 Views
Books from Shyam Sundar Subramanian
View all

You may also like these posts

आदतों में जो थी आवाजें।
आदतों में जो थी आवाजें।
Manisha Manjari
रुख़्सत
रुख़्सत
Shyam Sundar Subramanian
Learn self-compassion
Learn self-compassion
पूर्वार्थ
ढलती उम्र -
ढलती उम्र -
Seema Garg
पिता के जाने के बाद स्मृति में
पिता के जाने के बाद स्मृति में
मधुसूदन गौतम
वो दिल लगाकर मौहब्बत में अकेला छोड़ गये ।
वो दिल लगाकर मौहब्बत में अकेला छोड़ गये ।
Phool gufran
अनुभूति
अनुभूति
sushil sharma
सुप्रभात
सुप्रभात
Sonam Puneet Dubey
♤⛳मातृभाषा हिन्दी हो⛳♤
♤⛳मातृभाषा हिन्दी हो⛳♤
SPK Sachin Lodhi
बहारों का मौसम सज़ा दिजिए ।
बहारों का मौसम सज़ा दिजिए ।
Jyoti Shrivastava(ज्योटी श्रीवास्तव)
इन आँखों ने उनसे चाहत की ख़्वाहिश की है,
इन आँखों ने उनसे चाहत की ख़्वाहिश की है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
एक और बलात्कारी अब जेल में रहेगा
एक और बलात्कारी अब जेल में रहेगा
Dhirendra Singh
नववर्ष : स्वागत और विदाई
नववर्ष : स्वागत और विदाई
Sudhir srivastava
दोहे
दोहे
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
निर्धन की  यह झोपड़ी,
निर्धन की यह झोपड़ी,
sushil sarna
जो मुस्किल में छोड़ जाए वो यार कैसा
जो मुस्किल में छोड़ जाए वो यार कैसा
Kumar lalit
क्यूँ है..
क्यूँ है..
Vivek Pandey
अंदाज़े बयां
अंदाज़े बयां
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
sp134 मैं जी नहीं सकूंगी/ शानदार वर्णन
sp134 मैं जी नहीं सकूंगी/ शानदार वर्णन
Manoj Shrivastava
हस्ताक्षर
हस्ताक्षर
इंजी. संजय श्रीवास्तव
" फर्क "
Dr. Kishan tandon kranti
😊पर्व विशेष😊
😊पर्व विशेष😊
*प्रणय*
इच्छा मेरी / मुसाफ़िर बैठा
इच्छा मेरी / मुसाफ़िर बैठा
Dr MusafiR BaithA
तर्क-ए-उल्फ़त
तर्क-ए-उल्फ़त
Neelam Sharma
Dr Arun Kumar shastri
Dr Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
*नजर के चश्मे के साथ ऑंखों का गठबंधन (हास्य व्यंग्य)*
*नजर के चश्मे के साथ ऑंखों का गठबंधन (हास्य व्यंग्य)*
Ravi Prakash
2476.पूर्णिका
2476.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
मित्रता अमर रहे
मित्रता अमर रहे
Rambali Mishra
आँसू
आँसू
Shashi Mahajan
जिन्दगी जीना बहुत ही आसान है...
जिन्दगी जीना बहुत ही आसान है...
Abhijeet
Loading...