अच्छी किताबे
अच्छी “किताबें मेरा इश्क है”…♥️✨
किताबो की खुशबू कितनी प्यारी है,डूबकर इसमें लगता है जैसे
मानो इनकी दुनिया ,सबसे “न्यारी” है…।।
पढ़कर इन्हें सोच विकसित होती हमारी,और मासूम कहानियों से भी प्यार होता है
अच्छी अच्छी पुस्तक पढ़ते जाइये,सुन्दर भावनाओ का तब इजहार होता है…।।
ज्ञान की ज्योति भी जलाती है,अज्ञान का अंधकार मिटाती है
ये अच्छी किताबे ही है,जो उच्च मूल्यों का प्यार लुटाती है…।।
किताबें जिसकी मित्र हो,उसे यारों की ज़रूरत नही पड़ती
वो अकेला ही सम्पूर्ण है,उसे महफ़िल और भरमारों की ज़रूरत नही पड़ती✅
“स्मृति क्षमता” भी इनसे बढ़ती हमारी,और कल्पनाओं को विस्तार मिलता है
पुस्तकें जब बनती है साथी हमारी,तब हमें अच्छे विचारों का दुलार मिलता है…।।
तर्क और दर्शन में भी पुस्तक,हमें दक्ष और काबिल बनाती है
महासागर से विस्तृत मन पर,मर्यादाओ का साहिल बनाती है…☑️
किताबो से मस्तिष्क की कसरत होती,हमारी भी पूरी इनसे सारी हसरत होती
एकाग्रता भी स्वतः ही बढ़ जाती है,नित दिन सहज ही व्यक्तित्व ये गढ़ जाती है..।।
है ज्ञान तुझमें जब विविध तो,भीतर आत्मविश्वास बढ़ता है
पुस्तकों से प्यार में पड़ने वाला गिरता नही,बस वो ऊपर और ऊपर ही चढ़ता है…।।
किताबों से बढ़ाओ अब प्रेम तुम भी ,सफल शीर्ष व्यक्तित्वों की यह शिक्षा है
न्यूनतम एक पन्ना तो स्वाध्याय में दीजिये ,यही उन सबकी वास्तव में सच्ची दीक्षा है…।।
“इलोंन मस्क से लेकर अब्दुल कलाम” तक वारेन बफेट से लेकर नरेंद्र मोदी के नाम तक
सब बहुत सारी Book Reading करते है,World के बेस्ट लीडर इसी तरह
हर दिन Learning और earning करते है…✅
किताबें तनाव को भी बहुत कम करती है,अच्छे निर्णयो के चुनाव का भी दम भरती है
संवाद शेली को अच्छा कर व्यवहार कुशल बनाती है,जटिल जीवन को भी ये सहज और सरल बनाती है…।।
अनमोल “प्रेरणा” देकर किताबें,हमको भी अद्वितीय प्रेरणा बनाती है
सकारात्मक और युवा कर मन को।।
हमें इस संसार मे तैरना सीखाती है…📘
हमें इस संसार मे “तैरना” सीखाती है…📘