अच्छा स्वास्थ्य
शुद्ध हवा साफ पानी, अच्छे स्वास्थ्य की पहली निशानी
संतुलित आहार सही खानपान, निरोगी काया की दूसरी पहचान
अपने आप से करें इंसाफ, गली मोहल्ला रखें सदा साफ
साफ रखें ग्राम नगर, ध्यान रखें जरा मगर
अपना कचरा बाहर ना डालिए
अपने आसपास कभी मच्छर न पालिए
भूलकर भी कचरा, नालियों में ना डालिए
स्वाइन फ्लू डेंगू चिकनगुनिया शहर में न पालिए
सावधान अब आ रहा है, करोना यह खा जाएगा सबको
हर संक्रमण से खुद बचिए दूरी बनाईए
सर्विस में हो या हाउसवाइफ, पानी पिए सदा साफ
खाने पीने की चीजों में, ढक्कन लगाइए
संक्रमित रोगों से, खुद को बचाइए
जरूरत से ज्यादा न पानी बहाऐं, अमूल्य जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाएं
सुरेश कुमार चतुर्वेदी