अग्रवाल धर्मशाला में संगीतमय श्री रामकथा
अग्रवाल धर्मशाला में संगीतमय श्री रामकथा
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
11 जून 2019 मंगलवार से श्री राधे श्याम द्विवेदी रामायणी जी के श्री मुख से रामकथा का संगीतमय आयोजन अग्रवाल धर्मशाला, मिस्टन गंज, रामपुर में चल रहा है।
रामायणी जी संगीतमय रामकथा कहते हैं ।आवाज मधुर है तथा गायन में भी रस है ।तबले और बाजे पर सुमधुर कंठ से उनका साथ देने के लिए मंच पर विद्वान विराजमान रहते हैं । रामायण की चौपाइयों को महाराज श्री बहुत सुंदर प्रस्तुत कर रहे हैं। बीच बीच में उर्दू से प्रभावित शेरो- शायरी का पुट भी लगा रहता है।
मुख्य विषय जो 11 जून 2019 मंगलवार की सायंकाल महाराज श्री ने उठाया, वह था कि भगवान की प्राप्ति कैसे हो ? और उत्तर आपने यही दिया कि बस यह जो प्रश्न है कि भगवान की प्राप्ति कैसे हो , इसका बराबर बार-बार स्मरण करते रहो। भगवान कृपा से प्राप्त होते हैं और समर्पण भाव चाहते हैं।