– अगर ना होता पेट तो ना होती किसी से भी भेट –
– अगर न होता पेट तो ना होती किसी से भी भेट –
न ही खाना,
न ही कमाना,
न ही बचाना,
न ही किसी से मेलजोल,
न ही होता किसी से भी व्यवहार,
न ही कोई रखता किसी से भी प्रेम भाव,
न ही होता कोई भी व्यापार,
न ही होता कोई सुविचार,
न कोई कहता पापी का पेट का है सवाल,
क्योंकि अगर न होता पेट तो ना होती किसी से भी भेट,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान