अगर तोड़ना ही है तो तोड़ो ख़ुद का अहम
अगर तोड़ना ही है तो
तोड़ो ख़ुद का अहम
और जोड़ना ही है तो जोड़ों
अपने मोतियों की तरह
इधर उधर बिखरे हुए रिश्ते.
माना की मेरा गणित खराब है
लेकिन रिश्तों का मुझे
लगाना आता अच्छे से
हिसाब किताब है।
मैं अक्षरों को जोड़ लेता हूँ
शब्दों की माला बना
वाक्यों में पिरो लेता हूँ.
शब्दों के हेर फेर को
मैं सुधार लेता हूँ.
अगर गलती हो मुझसे
मैं शीश झुका
रिश्ते सम्भाल लेता हूँ .
भूपेंद्र रावत
21।04।2020