अक्षय तृतीया
आज पवित्र वैशाख माह आया
शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि खुशियां लाया
दिन ये बेहद ही शुभ माना सबने
अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता।
कोई भी शुभ काम इस दिन हो जाता
इस दिन मुहूर्त नहीं देखा जाता।
हमारी सनातन परंपरा में तो विवाह के लिए
ये दिन शुभ माना गया है।
इस दिन किये गये कार्य सफल होते हैं
मान्यता यही कि आज किए कार्य मे
कोई भी तरह की बाधाएं नहीं आती।।
अक्षय तृतीया का महत्व, बहुत हैं
मान्यता मानी जाती यही है कि
भगवान विष्णु के छठे अवतार
श्री परशुराम का जन्म इस पावन दिन
अक्षय तृतीया को ही हुआ माना जाता।
डॉ मंजु सैनी
गाजियाबाद