अकेलापन
होता है क्या अकेलापन,
पुछो उन मां से,
लाड़ले जीनके फौज में खङे,
पुछो उन बच्चों से,
शहीद हो गए जिनके तात,
अकेलापन महसूस करना है तुम्है,
जाओ ढुंढो उस पिता को
मृत्यु ले गयी ,
जिनके पुत्र-रत्न को अपने पास
खोज उस महिला को ,
जिसके पिया खङे प्रदेश में
अरे,
ढुंढो उस बहन को,
बाढ़ने राखि खोज रही कलाई अपने भाई की
तुम क्या जानो अकेलापन,
क्योंकि दो गज की दूरी ,
दूर नहीं होती।