अकड़ाई
कड़ाई काम नहीं आती}=======
दादा की दादी से, दादी की बहु से
माँ की पिता से, ननंद की भोजाई से
========={अकड़ाई काम नहीं आती}=======
बहन की भाई से,भाई की भाई से
भाभी की देवर से,काका की काकी से
========{अकड़ाई काम नहींआती}=========
नाना की नानी से, मामा की मामी से
मोसा की मौसी से, बुआ की भतीजो से
========{ अकड़ाई काम नहीं आती}========
पिता की पुत्र से, पुत्र की माँ से
भाई की बुआ से, जीजा की साली से
======={अकड़ाई काम नहीं आती}=========
दोस्त की दोस्त से, पड़ोसी की पड़ोसी से
ठेकेदार की मजदूर से, चालक की सवारी से
======={ अकड़ाई काम नहीं आती}=========
प्रधानाचार्य की शिक्षक से, छात्र की शिक्षक से
शिक्षक की वीक्षक से, वीक्षक की नियोक्ता से
======={ अकड़ाई काम नहीं आती}=========
नेता की जनता से, छेला की दर्शक से
दुकानदार की ग्राहक से,अधिकारी की कर्मचारी की
======={ अकड़ाई काम नहीं आती}========
#और अंत में#
भक्त की भगवान से
पति की पत्नी से
कवि की श्रोता से
लेखक की शब्दों से
======={अकड़ाई काम नहीं आती }=========
लेखक:- उमेश बैरवा