अंधभक्ति
धर्म की परिभाषा
धूलधूसरित हो गई,
अंधभक्ति के सम्मुख
निष्ठा मूर्छित हो गई।
कुछ मरे कुछ घायल हैं
डेरा की कुर्की हो गई,
अंधभक्ति के सम्मुख
निष्ठा मूर्छित हो गई।
लड़े – मरे कई लोग यहाँ
अखबार की सुर्खी हो गई
अंधभक्ति के सम्मुख
निष्ठा मूर्छित हो गई।
बालात्कारी को आश्रय
श्रद्धा की पूर्ति हो गई,
अंधभक्ति के सम्मुख
निष्ठा मूर्छित हो गई।
मूर्ख बनाया जन-जन को
अपनी कुर्सी हो गई,
अंधभक्ति के सम्मुख
निष्ठा मूर्छित हो गई।
जन-जन को गुमराह किया
स्वार्थ की पूर्ति हो गई
अंधभक्ति के सम्मुख
निष्ठा मूर्छित हो गई।
©®पं.संजीव शुक्ल “सचिन”
26/8/2017