– अंत ही जीवन की शुरुआत है –
– अंत ही जीवन की शुरुआत है –
इंसान जब चारो और से हार जाता है,
तब उसको ईश्वर याद आता है,
धन से मन से और तन से,
जो भी असमर्थ हो जाए,
रखे हौसला अपने मन में तब मंजिल को पाए,
वो इंसान जो अपने मन में हार को मान जाए,
वो अपने जीवन में कभी भी फिर से ऊपर उठ न पाए,
अंत ही आरंभ है जो यह जान पाए,
वो इंसान इस दुनिया में हारकर भी जीत जाए,
क्योंकि भरत अंत ही जीवन की शुरुआत है,
गहलोत यह जब वो जान जाए,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क -7742016184