Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
5 Jul 2022 · 4 min read

अंतिमदर्शन

अंतिमदर्शन..

चारों ओर विषैली गंध फैली थी..भीड़ मुँह ढके सारा मंजर चुप चाप देख और सुन रही थी..परंतु कह कोई कुछ नहीं रहा था..बस एक दूसरे को शांत नज़रों से देखे जा रहा था…

नगर पालिका की मुर्दा गाड़ी वर्मा जी के दरवाजे पे आकर लगी थी..

किसी ने वर्मा जी की पत्नी के मरने की खबर नगरपालिका को कर रखी थी शायद..

लेकिन वर्मा जी थे जो मान ही नहीं रहे थे..
और न ही स्ट्रेचर ब्वॉय को अंदर कमरे में जाने दे रहे थे..जहाँ उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर पड़ा था..

चलिए चच्चा हटिए…कोई नहीं आने वाला…..

चच्ची को ले जाने देजिए…

मैं ज्यादा देर तक नहीं रूकने वाला…

वैसे भी आज़ बहुत काम है…

लोड भी ज्यादा है…आज़

स्ट्रेचर ब्वॉय बार बार अपनी घड़ी देख रहा था..और कहे जा रहा था..

नहीं नहीं….

जरा रूको भाई…

वो आता ही होगा…

अरे विदेश से आ रहा है,आने में थोड़ा समय तो लगेगा ही न …?

उसके रूखे व्यवहार के वावजूद वर्मा जी विनम्रतापूर्वक स्ट्रेचर ब्वॉय से विनती कर रहे थे…

थोड़ी देर और रूक जाओ….

साथ मे बेटी और बच्चें भी हैं…

कम से कम उन्हें अपनी माँ के अंतिमदर्शन तो कर लेने दो…

आखिर तुम भी किसी के बेटे हो..

यह कहकर वो व्याकुल नज़रों से दरवाजे की ओर देखने लगे…

वो बार बार दरवाजे की तरफ़ दौड़कर जातें और लौटकर भीतर कमरे में पड़ी अपनी मृत पत्नी के पार्थिव शरीर से लिपट कर रोने लगतें…

देखो अभी तक नहीं आएं सब…

तुम्हें बहुत विश्वास था…कुछ हो जाए तुम्हारी बेटी तुम्हें नहीं छोड़ सकती..एक ना एक दिन तो मेरे पास आएगी ही, आखिर कब तक अपनी माँ से दूर रहेगी..

बेटी को पढाने लिखाने के लिए तुमने तो अपने सारे जेवर तक बेच दिए…

पर देखो तुम्हारे जीते जी तो नहीं आई वो..तुम्हारे मरने की खबर सुनकर भी लगता नहीं कि वो आ रही..

वो अपने बेटे और बेटी का बिगत दो दिन से इंतजार कर रहें थें…

लेकिन अभी तक वो लोग आए नहीं थे…

वर्मा जी ने बेटे / बेटी को जबसे खबर किया था
कि उनकी माँ अब इस दुनिया में नहीं रही..
उस खबर के बाद न तो बेटे का फोन लग रहा था और न ही बेटी का….

दोनों के फोन लगातार स्विचऑफ बता रहे थे.

हालांकि माँ के मरने की खबर सुनकर बेटे ने कहा था कि वह टिकट लेकर आज शाम ही निकलता हूँ…कल सुबह तक आ जाऊँगा..बहू और रास्ते में दीदी भी साथ होगी..

लेकिन अब तक नहीं आया था..तीन दिन हो गए

अब तक तक तो आ जाना चाहिए था उसे..और छोटी को.

आखिर कब तक पत्नी के पार्थिव शरीर को इस तरह रोके रखे रहें…

उनकी आत्मा बच्चों को सोच तड़प रही थी…

जिन हाथों ने उँगली पकड़कर उन्हें चलना ‍सिखाया, जिन काँधों ने बचपन में सहारा दिया, आज वही माँ बाप बेटे बेटी के लिए जी का जंजाल बन गए थे.एक बार मुड़कर ताकना तक गँवारा नहीं समझ रहे थे…दोनों

जिन हाथों को बुढापे में अपने थर्राते पिता के हाथों को थामकर उनका सहारा बनना था…
आज वही बेटा उन्हें बुढापे में मरता छोड़कर विदेश बैठा था..

और बेटी की तो क्या कहें..कहा जाता है कि एक मां-बाप को सहारे के लिए बेटियां वरदान होती हैं..एक ही कोख से जन्म लेने वाले दो औलादों में बेटा मां-बाप को ठुकरा सकता है, लेकिन बेटियां अपने माता-पिता का बुरा कभी नहीं चाहती..लेकिन आज..बेटे को छोड़ उनकी बेटी भी उनकी परवरिश को गलत साबित कर रही थी..

वर्मा जी पत्नी का सर गोद में लिए रोए जा रहे.थे..साथ ही साथ मरी पत्नी से बातें किए जा रहें थे….

उनके मुर्झाए चेहरे पर चिंता और वेदना की लकीरें कोने कोने पसरी थी..

अच्छा हुआ कि तुम मुझसे पहले मर गई….

मैं तो यही सोच कर हलकान और परेशान रहता था..मेरे बाद तुम्हारा क्या होगा..

मैं हरदम सोचता था कहीं मैं पहले मर गया तो कौन ध्यान रखेगा तुम्हारा….

अब कम से कम तुम्हारी चिंता तो नहीं रहेगी मुझे…फिर मेरा क्या है..मैं तो यूँ भी जिंदा होकर भी लाश ही हूँ..और मुझे लाश बनाया है तुम्हारी अंधी ममता ने..तुम्हारे निश्चल एवं निश्वार्थ प्रेम ने..जिसका आज किश्त भर रहा हूँ मैं..कहकर पत्नी को सीने लगा रोने लगें..

तभी स्ट्रेचर ब्वॉय की आवाज ने उनका ध्यान भंग किया….

स्ट्रेचर ब्वॉय लगभग खिसियाहट भरे लहजे में कहने लगा

हटिए भी चाचा..अब ले जाने दिजिए..

कोई नहीं आएगा…मुझे ही अपना बेटा समझो..
और चच्ची को ले जाने दो….

वर्मा जी ने भी मानों नियति से हार मान लिया हो जैसे…

उनके न न करते करते भी स्ट्रेचर ब्वॉय कमरे में घुस गया…

लेकिन अगले ही पल..आश्चर्य से उसकी कदमें पीछे हो गई….बिस्तर पर एक नहीं दो मृत शरीर पड़े थे..सड़ी सिकुड़ी दो लाश..जिसकी नजरे खिड़की से जाने किसको तक रही थी..

एक बर्मा जी की पत्नी की दूसरी उनकी खुद की..

यह देख स्ट्रेचर ब्वॉय की नज़रे वर्मा जी को ढूँढ रही थी लेकिन वो कहीं नहीं थे..

सच जान और सोच स्ट्रेचर ब्वॉय की रूह काँप गई कि वो इतनी देर से वर्मा जी नहीं बल्की उनकी आत्मा से बाते किए जा रहा था..

इतनी देर वर्मा जी की आत्मा ने उसका रस्ता रोक रखा था…

दूसरी तरफ़ बूढ़े मां-बाप को उनके जवान बच्च्चों के इस तरह मरता छोड़ जाने से पूरे मुहल्ले की आंखें दर्द से छलछला रही थी..सबकी आँखें नम थी..हाँ ये अलग बात थी जो किसी ने लाश को छुआ तक नहीं था और न ही उन दोनों के अंतिम स्नान और कर्म की जहमत उठाने की कोशिश की थी..

अकेला स्ट्रेचर ब्वॉय वेदना में डूबा अपना कर्म कर रहा था..आज वो मुर्दों की बस्ती से दो मुर्दे साथ ले जा रहा था….श्राद्धकर्म करने के लिए..

क्योंकि और कुछ न सही वर्मा जी का अंतिमदर्शन तो सिर्फ़ उसने ही किया था…फिर चाहे उनकी आत्मा ही सही..

दोनों की लाश जलाते स्ट्रेचर ब्वॉय मन ही मन सोच रहा था कि कैसे अभागे माता पिता हैं दोनों..दुनिया पितृ दिवस और मातृ दिवस मनाती रहती है और इन्हें मरकर भी उनके बच्चों के हाथों मुखाग्नि तक नसीब नहीं..

©️®️विनोद सिन्हा “सुदामा”
गया बिहार..
9334887794

Language: Hindi
2 Likes · 388 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
मुझे भी लगा था कभी, मर्ज ऐ इश्क़,
मुझे भी लगा था कभी, मर्ज ऐ इश्क़,
डी. के. निवातिया
तुम हो कौन ? समझ इसे
तुम हो कौन ? समझ इसे
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
!! युवा मन !!
!! युवा मन !!
Akash Yadav
सीख
सीख
Sanjay ' शून्य'
हनुमान बनना चाहूॅंगा
हनुमान बनना चाहूॅंगा
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
..............
..............
शेखर सिंह
मिलेंगे इक रोज तसल्ली से हम दोनों
मिलेंगे इक रोज तसल्ली से हम दोनों
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
मौन
मौन
निकेश कुमार ठाकुर
मेरा होना इस कदर नाकाफ़ी था
मेरा होना इस कदर नाकाफ़ी था
Chitra Bisht
ख्वाब टूट जाते हैं
ख्वाब टूट जाते हैं
VINOD CHAUHAN
बह्र .... 122 122 122 122
बह्र .... 122 122 122 122
Neelofar Khan
ॐ शिव शंकर भोले नाथ र
ॐ शिव शंकर भोले नाथ र
Swami Ganganiya
संवरना हमें भी आता है मगर,
संवरना हमें भी आता है मगर,
ओसमणी साहू 'ओश'
मज़लूम ज़िंदगानी
मज़लूम ज़िंदगानी
Shyam Sundar Subramanian
She's a female
She's a female
Chaahat
मेरे दिल की हर इक वो खुशी बन गई
मेरे दिल की हर इक वो खुशी बन गई
कृष्णकांत गुर्जर
कोई नी....!
कोई नी....!
singh kunwar sarvendra vikram
■ जल्दी ही ■
■ जल्दी ही ■
*प्रणय*
समस्त देशवाशियो को बाबा गुरु घासीदास जी की जन्म जयंती की हार
समस्त देशवाशियो को बाबा गुरु घासीदास जी की जन्म जयंती की हार
Ranjeet kumar patre
चंद्र मौली भाल हो
चंद्र मौली भाल हो
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
।। श्री सत्यनारायण कथा द्वितीय अध्याय।।
।। श्री सत्यनारायण कथा द्वितीय अध्याय।।
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
साहित्यकार गजेन्द्र ठाकुर: व्यक्तित्व आ कृतित्व।
साहित्यकार गजेन्द्र ठाकुर: व्यक्तित्व आ कृतित्व।
Acharya Rama Nand Mandal
मौन देह से सूक्ष्म का, जब होता निर्वाण ।
मौन देह से सूक्ष्म का, जब होता निर्वाण ।
sushil sarna
"सँवरने के लिए"
Dr. Kishan tandon kranti
*खुशियों की सौगात*
*खुशियों की सौगात*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
किसी ने कहा- आरे वहां क्या बात है! लड़की हो तो ऐसी, दिल जीत
किसी ने कहा- आरे वहां क्या बात है! लड़की हो तो ऐसी, दिल जीत
जय लगन कुमार हैप्पी
4809.*पूर्णिका*
4809.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
दिखा दो
दिखा दो
surenderpal vaidya
'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में रमेशराज के 4 प्रणय गीत
'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में रमेशराज के 4 प्रणय गीत
कवि रमेशराज
*यह भगत सिंह का साहस था, बहरे कानों को सुनवाया (राधेश्यामी छ
*यह भगत सिंह का साहस था, बहरे कानों को सुनवाया (राधेश्यामी छ
Ravi Prakash
Loading...