Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Mar 2023 · 2 min read

■ नज़्म (ख़ुदा करता कि तुमको)

■ दिल की नज्म : दिमाग़ के नाम
【प्रणय प्रभात】

★ जिसे तुम इश्क़ समझे हो छलावा बस छलावा है,
जिसे चाहत समझते हो, दिखावा ही दिखावा है।
तुम्हारा इश्क़ सहरा में, महज कोरा भुलावा है,
तुम्हारा इश्क़ क्या, झूठे कसीदों के अलावा है?
तुम्हें तो इश्क़ की भाषा, बिना बोले समझनी थी,
तुम्हें तो इश्क़ की क़ीमत, बिना तोले समझनी थी।
तुम्हें तो इश्क़ की गठरी, बिना खोले समझनी थी,
तुम्हें तो इश्क़ की ताक़त, बिना डोले समझनी थी।
लगा मुझको कि तुम ख़ुद इश्क़ के जज़्बात समझोगे,
मैं लब खोलूं ना खोलूं, फिर भी मेरी बात समझोगे।
कहोगे दिन को दिन तो रात को बस रात समझोगे,
भले मुश्किल हो दूरी, बीच के हालात समझोगे।
मगर ये क्या उलझकर रह गए तुम एक महफ़िल में,
तुम्हें बहती लहर भाई, रही निस्बत न साहिल में।
तुम्हें तो फ़र्क़ तक करना न आया हक़ में बातिल में,
न जाने प्यार की परिभाषा गढ़ ली कौन सी दिल में?
ख़ुदा करता कि तुमको, इश्क़ का मानी समझ आता।।

★ मगर तुम थे कि तुमको, इश्क़ जिस्मों में नज़र आया,
मगर तुम थे कि तुमको, सच तिलिस्मों में नज़र आया।
मगर तुम थे कि तुमको, इश्क़ रस्मों में नज़र आया,
मगर तुम थे कि तुमको, इश्क़ किस्मों में नजर आया।
पढ़ा होता अगरचे फ़लसफ़ा, तुमने मुहब्बत का,
तो रूसवा इस तरह करते नहीं तुम नाम उल्फ़त का।
तुम्हें महसूस होता, इश्क़ ही रस्ता है राहत का,
तुम्हें ख़ुद ही समझ आता कि क्या है मोल चाहत का।
मुसीबत ये रही बस, इश्क़ तुमने उम्र में परखा,
मुसीबत ये रही बस, इश्क़ तुमने ज़ात में निरखा।
मुसीबत ये रही बस, इश्क़ को औक़ात में बांटा,
मुसीबत ये रही बस, इश्क़ सूरत-शक़्ल में छांटा।
ख़ुदा करता कि तुमको, इश्क़ का मानी समझ आता।।

★ समन्दर आसमां छूने की ख़ातिर, क्यों उछलता है?
या वो बच्चा कोई, जो चांद पाने को मचलता है।
वो क्या जो रेल की दो पटरियों के बीच चलता है?
नहीं है इश्क़ क्या वो जो कि दो आंखों में पलता है?
यक़ीनन इश्क़ वो जिसमें नहीं पाना है, खोना है,
यक़ीनन इश्क़ वो जिसमें, फ़क़त रोना ही रोना है।
यक़ीनन इश्क़ वो रिश्ता, जो नातों से सलोना है।
यक़ीनन इश्क़ वो, जिसमें कभी ना जीत होना है।
ख़ुदा करता कि तुमको, इश्क़ का मानी समझ आता।।
■ प्रणय प्रभात ■
श्योपुर (मध्यप्रदेश)

1 Like · 9 Views
You may also like:
जानती हूँ मैं की हर बार तुझे लौट कर आना है, पर बता कर जाया कर, तेरी फ़िक्र पर हमें भी अपना हक़ आजमाना है।
जानती हूँ मैं की हर बार तुझे लौट कर आना...
Manisha Manjari
एक सुबह की किरण
एक सुबह की किरण
कवि दीपक बवेजा
*किनारे ने डुबाए जो, उन्हें डूबा नहीं मानो (मुक्तक)*
*किनारे ने डुबाए जो, उन्हें डूबा नहीं मानो (मुक्तक)*
Ravi Prakash
जिनवानी स्तुती (अभंग )
जिनवानी स्तुती (अभंग )
Ajay Chakwate *अजेय*
In lamho ko kaid karlu apni chhoti mutthi me,
In lamho ko kaid karlu apni chhoti mutthi me,
Sakshi Tripathi
दुआ
दुआ
Shekhar Chandra Mitra
गाओ शुभ मंगल गीत
गाओ शुभ मंगल गीत
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
वफ़ा मानते रहे
वफ़ा मानते रहे
Dr. Sunita Singh
✍️🌷तुम हक़ीक़त हो, अब फ़साना न बनो🌷✍️
✍️🌷तुम हक़ीक़त हो, अब फ़साना न बनो🌷✍️
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
संगीत
संगीत
Surjeet Kumar
अस्फुट सजलता
अस्फुट सजलता
Rashmi Sanjay
" हैं अगर इंसान तो
*Author प्रणय प्रभात*
*
*"नमामि देवी नर्मदे"*
Shashi kala vyas
क्या ग़रीबी भी
क्या ग़रीबी भी
Dr fauzia Naseem shad
मेरे सपने बेहिसाब है।
मेरे सपने बेहिसाब है।
Amit Kumar
నమో సూర్య దేవా
నమో సూర్య దేవా
विजय कुमार 'विजय'
पल भर की खुशी में गम
पल भर की खुशी में गम
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
तेरे इश्क़ में
तेरे इश्क़ में
Gouri tiwari
मेरे देश के युवाओं तुम
मेरे देश के युवाओं तुम
gurudeenverma198
प्यार का रिश्ता
प्यार का रिश्ता
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
तार वीणा का हृदय में
तार वीणा का हृदय में
Dr. Rajendra Singh 'Rahi'
कोरोना
कोरोना
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
सेना का एक सिपाही हूँ
सेना का एक सिपाही हूँ
Satish Srijan
नायक देवेन्द्र प्रताप सिंह
नायक देवेन्द्र प्रताप सिंह
नूरफातिमा खातून नूरी
मुझें ना दोष दे ,तेरी सादगी का ये जादु
मुझें ना दोष दे ,तेरी सादगी का ये जादु
Sonu sugandh
पूनम की रात हो,पिया मेरे साथ हो
पूनम की रात हो,पिया मेरे साथ हो
Ram Krishan Rastogi
मुकुट उतरेगा
मुकुट उतरेगा
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
मजबूर हूँ मज़दूर हूँ..
मजबूर हूँ मज़दूर हूँ..
पंकज कुमार शर्मा 'प्रखर'
शिवाजी महाराज विदेशियों की दृष्टि में ?
शिवाजी महाराज विदेशियों की दृष्टि में ?
Pravesh Shinde
Advice
Advice
Shyam Sundar Subramanian
Loading...