*स्वच्छता का अभियान चलाते(मुक्तक)*

*स्वच्छता का अभियान चलाते(मुक्तक)*
————————————
अपने घर के भीतर झाड़ू अपने आप लगाते
मुख्य द्वार को झाड़ू लेकर शीशे-सा चमकाते
भरी बाल्टी-पानी-पोछा है जिनके हाथों में
धन्य-धन्य जो रोज स्वच्छता का अभियान चलाते
——————-
रचयिता:रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451