*रखो सम्मोहक बोली 【कुंडलिया】*

*रखो सम्मोहक बोली 【कुंडलिया】*
■■■■■■■■■■■■■■■■■
गोली कड़वी हो भले ,मीठा रखिए खोल
पता न चलना चाहिए ,क्या है अंदर पोल
क्या है अंदर पोल , कष्टप्रद देना पड़ता
अच्छा है कैप्सूल , जीभ से नहीं झगड़ता
कहते रवि कविराय ,रखो सम्मोहक बोली
कड़वा भले प्रभाव ,किंतु ज्यों मीठी गोली
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451