Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 Sep 2021 · 3 min read

प्रलय गीत

प्रलय गीत,
प्रकृति अब विश्राम करो।
~~~~~~~~~~~~
प्रकृति अब विश्राम करो,
तुम हो कितने प्रणम्य वीर,
क्यों परिश्रांत हुआ रुकते भी नहीं।
थम जाए तो मुख़्तलिफ़ ये घड़ियाँ,
तुम भी थोड़ा विश्राम करो।
कितना अविरत तेरा हृदय,
अभिशप्त हुआ भी न थकता है,
ऐ पवन के झोंके लहराते क्यों,
तुम भी तनिक विश्राम करो।

कितने अरमाँ थे दिल में तेरे,
कितने सपनें साकार हुए।
कब तक लिए तुफान दिलों में,
निस्तब्ध हुआ प्रतिबद्ध रहोगे।
मदहोशी में हैं तेरे चक्षु,
हे दिवा-रात्रि ! विश्राम करो ।
जाने तो निर्बल पुराकल्प,
तुम नूतन-नवीन श्रृंगार करो।

चंदन सा शीतल तेरा प्रकाश,
आलोकित करता सारे जग को।
निर्मल, धवल चाँदनी तेरी,
सदियों से यूँ ही व्यर्थ गई ।
जब मानव मन से,मिट सका न तिमिर,
फिर क्यों अकुलाए दग्ध हुए।
पक्षों की गति अब मिथक करो,
हे कलानिधि ! विश्राम करो।

हे वसुंधरे ! तुम हुई बोझिल,
इस मानव तन के दुष्कर्मों से,
शेषनाग के फन पर बैठी,
क्यों थकती नहीं परिक्रमों से।
थोड़ा विश्राम करो तुम भी,
हे धरणी-धरा ! विश्राम करो ।

धधक-धधक निज ज्वाला से,
कण-कण में प्राण दिया तूने,
तन-मन में समाहित तेरी उर्जा,
यूँ ही व्यर्थ प्रवाहित होती है,
नभ में अविचल,अटल खड़ा रवि,
कब तक रहोगे प्रज्वल्यमान।
रुको,रुको, आराम करो,
हे प्रणतपाल ! विश्राम करो ।

ज्ञानदीप की ज्योति पर,
पड़ी है पपड़ियों का जाल।
इन जालों का रंग स्याह देखो,
ढक लेता है उजले मन को।
मानवता विक्षिप्त हो रही,
आज धुमिल हो रही है दीप्ति।
फिर क्यों निरंतर करते प्रयत्न,
हे रवि ! आलोकित प्रकाश पुंज,
तुम भी थोड़ा विश्राम करो।

तेरे पावन नदियों का जल,
अब पथ से विचलित हो रही।
नितांत गति से प्रवाहित होकर,
ढूंढता है उन चरणों को,
जिससे हो सके नवजगत सृष्टि,
इस दुर्भिक्ष समय की बेला में,
क्यों करते हो तुम अश्रुपात।
हर पल बहते हे सरित प्रवाह,
तुम भी रुको विश्राम करो।

मिथ्या ज्ञान के मद में डुबा,
नादान बना ये जनजीवन।
उलझकर खुद के भंवरजाल में,
गतिहीन जड़वत हो गये हैं।
इससे तो सार्थक पशु जीवन है,
मुक्त है जिसके मन की गतियां,
इन भूत-भविष्य के उलझनों से।
किस संशय में तुम उलझ गए,
हे जलधिपति ! विश्राम करो ।

अंधियारे सपनों में मानव सोता है,
पिपासा व जश्नों में डुबा हुआ सा,
अनभिज्ञ है कर्मपथ के सद्ज्ञान से,
पल-पल की माया से प्रेरित होकर,
मदहोश हुआ ही सोता है,
इस निद्रा के गहरे आँचल में,
तुम भी थोड़ा विश्राम करो।

मूर्छित अचेत हर तन नर का,
हर रिश्ते आज बेकार हुए।
सागर में रहकर लहरों से,
घबराता चितवन भ्रमजालों से।
इतना अशांत चित्त हर नर है आज,
तुम देख-देख घबराते हो।
किस पल का इंतजार है तुझको,
तुम निर्मल नीतिज्ञ विधान करो।

परखा है तुमने जीवन को,
हर जीवों के तन में जाकर।
देखा है तुमने स्वप्नों को,
हर मानव के मन में जाकर।
स्वरों के करूण क्रंदन में,
तुम रोते हो जग हँसता है।
पंचभूत जड़ित इस तन से तुम,
ज्यों निकल पड़े, जग रोता है।
नीरवता बिखेर दो भूतल पर,
अब समय आ चुका विश्राम करो।

तुम धरा के प्राण हो,
तुम आत्मा के मधुर बंधन।
अनन्त सत्ता के स्वरुप और,
शून्यता के प्रतीक हो तुम।
किसलिए निरंतर रहते गतिमान,
हे प्राणपति ! विश्राम करो ।
मैं कहता हूँ आर्तस्वर में तुझको,
हे महाशक्ति ! विश्राम करो।

प्रकृति अब विश्राम करो…

मौलिक एवं स्वरचित
सर्वाधिकार सुरक्षित
© ® मनोज कुमार कर्ण
कटिहार ( बिहार )
तिथि -१६ /०९/२०२१
मोबाइल न. – 8757227201

Language: Hindi
Tag: कविता
5 Likes · 8 Comments · 1010 Views
You may also like:
*देह-नौका पर भार नहीं है (गीत )*
*देह-नौका पर भार नहीं है (गीत )*
Ravi Prakash
💐प्रेम कौतुक-513💐
💐प्रेम कौतुक-513💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
तुम तो हो गई मुझसे दूर
तुम तो हो गई मुझसे दूर
Shakil Alam
अधूरी रात
अधूरी रात
डी. के. निवातिया
मछली के बाजार
मछली के बाजार
Shekhar Chandra Mitra
“मेरी कविता का सफरनामा ”
“मेरी कविता का सफरनामा ”
DrLakshman Jha Parimal
सेतु
सेतु
Saraswati Bajpai
★ दिल्लगी★
★ दिल्लगी★
★ IPS KAMAL THAKUR ★
दुल्हन
दुल्हन
Kavita Chouhan
पहले की भारतीय सेना
पहले की भारतीय सेना
Satish Srijan
सच वह देखे तो पसीना आ जाए
सच वह देखे तो पसीना आ जाए
कवि दीपक बवेजा
एक हकीक़त
एक हकीक़त
Ray's Gupta
The Rope Jump
The Rope Jump
Buddha Prakash
सर्दी का मौसम
सर्दी का मौसम
Ram Krishan Rastogi
आंखें
आंखें
Dr. Akhilesh Baghel "Akhil"
दिल में आने लगे हैं
दिल में आने लगे हैं
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
जीवन में
जीवन में
Dr fauzia Naseem shad
"विश्व हिन्दी दिवस 10 जनवरी 2023"
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
तेरे नाम यह पैगा़म है सगी़र की ग़ज़ल।
तेरे नाम यह पैगा़म है सगी़र की ग़ज़ल।
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
पहचान
पहचान
Dr.S.P. Gautam
✍️रंग बदलती जिंदगी
✍️रंग बदलती जिंदगी
'अशांत' शेखर
हो गया तुझसे, मुझे प्यार खुदा जाने क्यों।
हो गया तुझसे, मुझे प्यार खुदा जाने क्यों।
सत्य कुमार प्रेमी
असर होता है इन दुआओं में।
असर होता है इन दुआओं में।
Taj Mohammad
मौन
मौन
पीयूष धामी
Kis kis ko wajahat du mai
Kis kis ko wajahat du mai
Sakshi Tripathi
आज मैं एक नया गीत लिखता हूँ।
आज मैं एक नया गीत लिखता हूँ।
अभिषेक पाण्डेय ‘अभि’
In the end
In the end
Vandana maurya
सत्य पथ पर (गीतिका)
सत्य पथ पर (गीतिका)
surenderpal vaidya
महंगाई का दंश
महंगाई का दंश
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
#ग़ज़ल :--
#ग़ज़ल :--
*Author प्रणय प्रभात*
Loading...