*नेताजी सुभाष चंद्र बोस (कुंडलिया)*

*नेताजी सुभाष चंद्र बोस (कुंडलिया)*
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
नेता बहुतेरे हुए , नेताजी थे एक
जिए देश के हित सदा, अंतर्मन से नेक
अंतर्मन से नेक , देश स्वाधीन कराया
फौज बना आजाद,हिंद का बिगुल बजाया
कहते रवि कविराय,काल को जीत विजेता
अनुपम बोस सुभाष , वीर व्रत धारी नेता
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर( उत्तर प्रदेश )
मोबाइल 999761 5451