तुम जीवो हजारों साल मेरी गुड़िया

तुम जीवो हजारों साल, मेरी गुड़िया।
हैप्पी बर्थडे , मेरी गुड़िया।।
लगे नहीं तुमको ,कोई बुरी नजर।
हैप्पी बर्थडे, मेरी गुड़िया।।
तुम जीवो हजारों साल———————-।।
तुम्हारे बिना यह जग सूना।
तू हंसे तो हंसती है कलियाँ।।
तू ही मेरा चंदा, सूरज है।
तेरे बिन बेरौनक ये बगियाँ ।।
सितारों की तरह तू रोशन हो।
हैप्पी बर्थडे, मेरी गुड़िया।।
तुम जीवो हजारों साल———————–।।
राजकुमारी,राजदुलारी तू ही है मेरी।
परियों की रानी बनकै मेरे आँगन आई।।
रोशनी मेरे घर आँगन की तू ही है।
बनकै ख्वाब सुनहरा, मेरे घर तू आई।।
तेरी खुशियों में है हमारी खुशी।
हैप्पी बर्थडे, मेरी गुड़िया।।
तुम जीवो हजारों—————————।।
देख नहीं सकता तुम्हारे आँसू।
बड़े अरमानों से पाला है तुमको।।
हर ख्वाब तेरा मुकम्मल हो।
तेरी मंजिल मिले झिलमिल तुमको।।
रहे रब का आशीर्वाद सदा तुम पर।
हैप्पी बर्थडे, मेरी गुड़िया।।
तुम जीवो हजारों साल————————।।
(बेटी के जन्मदिन पर स्वरचित रचना)
साहित्यकार एवं शिक्षक-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला-बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847