खांचे में बंट गए हैं अपराधी
![](https://cdn.sahityapedia.com/images/post/6c460640ae8cfc3050dea1f499052e51_db034329c039fe1101803c3773f58be4_600.jpg)
सियासत में अपराधी का
खूब होता रहा घालमेल
समस्या अब बहुत जटिल
कौन डाल पाएगा नकेल
अपराधीतत्व ही आज जब
हैं सियासी सत्ता के सरताज
फिर समाज से खत्म कैसे
होगा अपराधियों का राज
खांचे में बंट गए हैं अपराधी
तत्व औ उनके सब अनुयाई
सो पिक एंड चूज की नीति पे
चल रही पुलिस की कार्रवाई
संसद और विधानसभाओं में
भी अपराधियों की है भरमार
उनके आगे पानी मांग रहे हैं
देश के तंत्र के सब जिम्मेदार