Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Sep 2016 · 4 min read

‘ मेरा हाल सोडियम-सा ’ [ लम्बी तेवरी, तेवर-शतक ] +रमेशराज

…………………………………………………
इस निजाम ने जन कूटा
हर मन दुःख से भरा लेखनी । 1

गर्दन भले रखा आरा
सच बोलूंगा सदा लेखनी ।

मैंने हँस-हँस जहर पिया
मैं ‘मीरा-सा’ रहा लेखनी । 3

मेरा स्वर कुछ बुझा-बुझा
मैं मुफलिस की सदा लेखनी । 4

मेरे हिस्से में पिंजरा
तड़पे मन का ‘सुआ’ लेखनी । 5

मेरा ‘पर’ जब-जब बाँधा
आसमान को तका लेखनी । 6

मन के भीतर घाव हुआ
मैं दर्दों से भरा लेखनी । 7

आदमखोरों से लड़ना
तुझको चाकू बना लेखनी । 8

शब्द-शब्द आग जैसा
कविता में जो रखा लेखनी । 9

छल सरपंच बना बैठा
इस पै अँगुली उठा लेखनी । 10

जो सोया भूखा-प्यासा
उसको रोटी जुटा लेखनी । 11

हर मन अंगारे जैसा
तू दे थोड़ी हवा लेखनी । 12

इसका दम्भ तोड़ देना
ये है खूनी किला लेखनी । 13

तुझसे जनमों का नाता
तू मेरी चिरसखा लेखनी । 14

मुझको क्रान्ति-गीत गाना
मैं शायर सिरफिरा लेखनी । 15

मुझमें क्रान्ति-भरा किस्सा
मुझको आगे बढ़ा लेखनी । 16

मुझमें डाइनामाइट-सा
इक दिन दूंगा दिखा लेखनी । 17

सच हर युग ऐसा धागा
जिसने हर दुःख सिया लेखनी । 18

कुम्भकरण जैसा सोया
तू विरोध को जगा लेखनी । 19

मुझ में जोश तोप जैसा
तू जुल्मी को उड़ा लेखनी । 20

‘सोच’ आग-सा धधक रहा
मन कंचन-सा तपा लेखनी । 21

ये ख़याल मन उभर रहा
मैं रोटी, तू तवा लेखनी । 22

जिबह कबूतर खुशियों का
पंखों को फड़फड़ा लेखनी । 23

सिसके निश-दिन मानवता
शेष नहीं कहकहा लेखनी । 24

हर कोई बस कायर-सा
बार-बार ये लगा लेखनी । 25

यहाँ बोलबाला छल का
सबने सबको ठगा लेखनी । 26

खामोशी से कब टूटा
शोषण का सिलसिला लेखनी । 27

खल पल-पल कर जुल्म रहा
इसके चाँटे जमा लेखनी । 28

घर के आगे ‘क्रान्ति’ लिखा
मेरा इतना पता लेखनी । 29

जिन पाँवों में कम्पन-सा
बल दे, कर दे खड़ा लेखनी । 30

‘झिंगुरी’ को गाली देता
क्रोधित ‘होरी’ मिला लेखनी । 31

मैंने ‘गोबर’ को देखा
नक्सलवादी हुआ लेखनी । 32

‘धनिया’ ने ‘दाता’ पीटा
दिया मजा है चखा लेखनी । 33

खूनी उत्सव रोज हुआ
ये कैसी है प्रथा लेखनी । 34

घुलता साँसों में विष-सा
कैसी है ये हवा लेखनी । 35

महज पतन की ही चर्चा
सामाजिक-दुर्दशा लेखनी । 36

जन चिल्ला-चिल्ला हारा
बहरों की थी सभा लेखनी । 37

अपने को नेता कहता
जो साजिश में लगा लेखनी । 38

वही आज संसद पहुँचा
जो गुण्डों का सगा लेखनी । 39

सुख तो एक अदद लगता
दर्द हुआ सौ गुना लेखनी । 40

धर्मराज फिर से खेला
आदर्शों का जुआ लेखनी । 41

जो मक्कार और झूठा
वो ही हर युग पुजा लेखनी । 42

राजा रसगुल्ले खाता
भूखी है पर प्रजा लेखनी । 43

जज़्बातों से वो खेला
सबका बनकर सगा लेखनी । 44

सुन वसंत तब ही आया
पात-पात जब गिरा लेखनी । 45

मुझमें ‘दुःख’ ऐसे तनता
मैं फोड़े-सा पका लेखनी । 46

कैसे कह दूँ अंगारा
जो भीतर तक बुझा लेखनी । 47

मेरा हाल ‘सोडियम’-सा
मैं पानी में जला लेखनी । 48

भले आज तम का जल्वा
लेकिन ये कब टिका लेखनी । 49

कैसा नाटक रचा हुआ
लोग रहे सच छुपा लेखनी । 50

उसका अभिनंदन करना
जो अपने बल उठा लेखनी । 51

जन के लिये न्याय बहरा
चीख-चीख कर बता लेखनी । 52

जिनको भी अपना समझा
वे करते सब दगा लेखनी । 53

अनाचार से नित लड़ना
फड़क रही हैं भुजा लेखनी । 54

अंधकार कुछ तो टूटा
बार-बार ये लगा लेखनी । 55

तू चलती, लगता चलता
साँसों का सिलसिला लेखनी । 56

जीवन-भर संघर्ष किया
मैं दर्दों में जिया लेखनी । 57

और नहीं जग में तुझ-सा
जो दे उत्तर सुझा लेखनी । 58

कैसे सत्य कहा जाता
सीख तुझी से लिया लेखनी । 59

उन हाथों में अब छाला
कल थी जिन पै हिना लेखनी । 60

चक्रब्यूह ये प्रश्नों का
अभिमन्यु मैं, घिरा लेखनी । 61

आकर मन जो दर्द बसा
कब टाले से टला लेखनी । 62

मन तहखानों में पहुँचा
जब भी सीढ़ी चढ़ा लेखनी । 63

टुकड़े-टुकड़े महज रखा
नेता ने सच सदा लेखनी । 64

छल स्वागत में खड़ा मिला
जिस-जिस द्वारे गया लेखनी । 65

जिसमें प्रभा-भरा जज़्बा
वह हर दीपक बुझा लेखनी । 66

जिसको सच का नभ छूना
पाकर खुश है गुफा लेखनी । 67

‘बादल देगा जल’ चर्चा
मौसम फिर नम हुआ लेखनी । 68

पग मेरा अंगद जैसा
अड़ा जहाँ, कब डिगा लेखनी । 69

प्रस्तुत उनको ही करना
जिन शब्दों में प्रभा लेखनी । 70

मुंसिफ के हाथों देखा
अदालतों में छुरा लेखनी । 71

शान्तिदूत खुद को कहता
हमें खून वो नहा लेखनी । 72

सबको पंगु बना बैठा
ये पश्चिम का नशा लेखनी । 73

न्याय-हेतु थाने जाना
जो चोरों का सगा लेखनी । 74

अनाचार बनकर बैठा
ईमानों का सखा लेखनी । 75

सच जब भी शूली लटका
‘भगत सिंह’-सा हँसा लेखनी । 76

मल्टीनेशन जाल बिछा
जन कपोत-सा फँसा लेखनी । 77

घर-घर में पूजा जाता
सुन बिनलौनी-मठा लेखनी । 78

नयी सभ्यता का पिंजरा
इसमें खुश हर सुआ लेखनी । 79

जिसमें दम सबका घुटता
भाती वो ही हवा लेखनी । 80

मृग जैसा मन भटक रहा
ये पश्चिम की तृषा लेखनी । 81

पल्लू थाम गाँव पहुँचा
महानगर का नशा लेखनी । 82

जिधर झूठ का भार रखा
उधर झुकी है तुला लेखनी । 83

आज आस्था पर हमला
मूल्य धर्म का गिरा लेखनी । 84

देव-देव सहमा-सहमा
असुर लूटते मजा लेखनी । 85

अब रामों सँग सूपनखा
त्यागी इनने सिया लेखनी । 86

आज कायरों कर गीता
अजब देश में हवा लेखनी । 87

चीरहरण खुद कर डाला
द्रौपदि अब बेहया लेखनी । 88

मनमेाहन गद्दी बैठा
किन्तु कंस-सा लगा लेखनी । 89

जहाँ नाचती मर्यादा
डिस्को का क्लब खुला लेखनी । 90

सबको लूट बना दाता
जो मंचों पर दिखा लेखनी । 91

मानव जब मति से अंधा
क्या कर लेगा दीया लेखनी । 92

हमने बगुलों को पूजा
हंस उपेक्षित हुआ लेखनी । 93

छल का रूप साधु जैसा
तिलक! चीमटा! जटा! लेखनी । 94

वह जो वैरागी दिखता
माया की लालसा लेखनी । 95

नदी निकट बगुला बैठा
रूप भगत का बना लेखनी । 96

जनहित में तेवर बदला
चीख नहीं है वृथा लेखनी । 97

हर तेवर आक्रोश-भरा
यह सिस्टम नित खला लेखनी । 98

इन तेवरियों से मिलता
असंतोष का पता लेखनी । 99

तेवर-तेवर अब तीखा
जन-जन की है व्यथा लेखनी । 100

मन ‘विरोध’ से भरा हुआ
खल के प्रति अति घृणा लेखनी । 101

पूछ न आज तेवरी क्या ?
बनी अग्नि की ऋचा लेखनी । 102
——————————————————
+रमेशराज, 15/109, ईसानगर, अलीगढ़-202001
Mo.-9634551630

Language: Hindi
258 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
!........!
!........!
शेखर सिंह
पति मेरा मेरी जिंदगी का हमसफ़र है
पति मेरा मेरी जिंदगी का हमसफ़र है
VINOD CHAUHAN
माँ शारदे
माँ शारदे
Bodhisatva kastooriya
कानाफूसी है पैसों की,
कानाफूसी है पैसों की,
Ravi Prakash
कर्म भाव उत्तम रखो,करो ईश का ध्यान।
कर्म भाव उत्तम रखो,करो ईश का ध्यान।
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
💐अज्ञात के प्रति-133💐
💐अज्ञात के प्रति-133💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
#स्पष्टीकरण-
#स्पष्टीकरण-
*Author प्रणय प्रभात*
हम बिहार छी।
हम बिहार छी।
Acharya Rama Nand Mandal
कृषक की उपज
कृषक की उपज
Praveen Sain
उनको ही लाजवाब लिक्खा है
उनको ही लाजवाब लिक्खा है
अरशद रसूल बदायूंनी
स्वभाव
स्वभाव
अखिलेश 'अखिल'
आ ठहर विश्राम कर ले।
आ ठहर विश्राम कर ले।
सरोज यादव
दुआ नहीं मांगता के दोस्त जिंदगी में अनेक हो
दुआ नहीं मांगता के दोस्त जिंदगी में अनेक हो
Sonu sugandh
किन्नर-व्यथा ...
किन्नर-व्यथा ...
डॉ.सीमा अग्रवाल
कुछ बातें पुरानी
कुछ बातें पुरानी
PRATIK JANGID
गुलाबी शहतूत से होंठ
गुलाबी शहतूत से होंठ
हिमांशु Kulshrestha
ना तो हमारी तरह तुम्हें कोई प्रेमी मिलेगा,
ना तो हमारी तरह तुम्हें कोई प्रेमी मिलेगा,
Dr. Man Mohan Krishna
ऊँचाई .....
ऊँचाई .....
sushil sarna
"सफ़र"
Dr. Kishan tandon kranti
रिश्तें - नाते में मानव जिवन
रिश्तें - नाते में मानव जिवन
Anil chobisa
अजीब सूरते होती है
अजीब सूरते होती है
Surinder blackpen
हिन्दू मुस्लिम करता फिर रहा,अब तू क्यों गलियारे में।
हिन्दू मुस्लिम करता फिर रहा,अब तू क्यों गलियारे में।
शायर देव मेहरानियां
उदघोष
उदघोष
DR ARUN KUMAR SHASTRI
बन्दिगी
बन्दिगी
Monika Verma
3096.*पूर्णिका*
3096.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
"भोर की आस" हिन्दी ग़ज़ल
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
धनमद
धनमद
Sanjay ' शून्य'
हमनें ढूंढा नहीं कभी खुद को
हमनें ढूंढा नहीं कभी खुद को
Dr fauzia Naseem shad
इश्क
इश्क
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
गीत लिखूं...संगीत लिखूँ।
गीत लिखूं...संगीत लिखूँ।
Priya princess panwar
Loading...