When she is a bit confused , insecure about coming in a rela
When she is a bit confused , insecure about coming in a relationship…!!
Then just send it to her !🙌🏻!
✨
इश्क़ है तुझ से,यह सुरुर भी लाज़मी है
तू साथ है मेरे ,यह गुरूर भी लाज़मी है
नज़्म में तू , शेर में तू,लिहाज़ में तू , लहज़े में तू
यह उन्स मेरा,यह फ़ितूर भी लाज़मी है
रस्म-ए-मोहब्बत में , ज़ाना ,चांद में अपना , महबूब देखना
वकालत-ए-इश्क़ में , ज़ाना,महबूब को अपने , चांद लिखना
यह दस्तूर भी लाज़मी है
हुस्न तेरा क़ातिल,आंखें तेरी तौबा,बातें तेरी नशीली है
यार मैं शराबी तो नहीं , पर,यह खुमार भी है लाज़मी
तू तस्कीन-ए-दिल की पहेली है…
ए मेरे नाज़नीन,तू इत्मीनान तो रख
तू इज़हार कर , इक़रार कर , ऐतबार तो रख
सजदा करु तेरा , हसरत-ए-दीदार तो रख
मेरी वफ़ा मेरा किरदार , कायल न कर दे तो कहना
एक बार मेरे ऊपर इश्क़ के वो मुक़ाम , वो 7 एहसान तो रख
✨💭💯