UPSC-MPPSC प्री परीक्षा: अंतिम क्षणों का उत्साह
UPSC-MPPSC प्री परीक्षा: अंतिम क्षणों का उत्साह
कुछ ही दिन बचे हैं परीक्षा के,तैयारी का समय है अंतिम अब।मन में डर और घबराहट है,लेकिन हौसला भी अटूट है।।
पढ़ी हुई किताबें याद करो,हर विषय को दोहराओ एक बार।नोट्स और सिलेबस फिर से देखो,कमजोर विषयों पर ध्यान दो।।
समय का सदुपयोग करो,व्यर्थ न गवांवो एक भी पल।स्वस्थ रहो, ध्यान रखो अपना,नकारात्मक विचारों को भगाओ दूर।।
विश्वास रखो खुद पर तुम,तुम कर सकते हो यह परीक्षा पास।तुम्हारी मेहनत रंग लाएगी,सफलता तुम्हारे कदम चूम लेगी।।
परीक्षा भवन में जाओ निर्भय होकर,अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करो।प्रश्नों को ध्यान से पढ़ो,समय का प्रबंधन कुशलता से करो।।
आत्मविश्वास केसाथ,हर प्रश्न का उत्तर दो सटीक।नकारात्मक विचारों को मन में न लाओ,बस एक चीज पर ध्यान दो, सफलता प्राप्त करो।।
परीक्षा समाप्त होने के बाद,चिंता मत करो परिणाम की।तुमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है,बस भगवान पर भरोसा रखो।।
परिणाम चाहे जो भी हो,हार न मानो, आगे बढ़ो।अगली बार फिर से प्रयास करो,सफलता तुम्हारे इंतजार में है।।
यह अंतिम क्षण हैं तैयारी के,आत्मविश्वास और धैर्य रखो।सफलता तुम्हारे कदम चूम लेगी,बस विश्वास रखो खुद पर तुम।।