sp130 पुरस्कार सम्मान
sp130 पुरस्कार सम्मान
*********************
पुरस्कार सम्मान का द्योतक बढ़ता है मन का उत्साह
आगे शायद और मिलेगा कभी न कम होती है चाह
आप छुएं हर शिखर जल्द ही अंतरमन से दिव्य बधाई
कर्मठता से मिल जाएगी जल्दी नई सुनहरी राह
@
डोनाल्ड ट्रंप की टीम में संभावित भारतवंशी आएंगेl
उनको धोखेबाज समझने वाले कैसे मुंह दिखलाएंगे
मियां बिलावल भुट्टो ने बोला लोकतंत्र के दुश्मन है
मदद नहीं अब पाकिस्तानी अमेरिका से पाएंगे
@
एक प्रश्न मथ रहा निरंतर है स्नान कौन सा बेहतर
सर पर पहले पानी डालें या फिर अपने पैर भिगाले
धीरे-धीरे ऊपर जायें और अंत में शीश भिगायें
दोनों हैं स्नान प्रकृति के अब तक ज्ञानी गए बताते
पर है इनमें कौन सा बेहतर क्यों कर इसे नहीं समझाते
वर्षा में पहले सर भीगे नदिया पहले चरण भिगोये
दोनों ही हैं खेल प्रकृति के मानव मन सब में खुश होयेp
लेकिन दोनों एक बराबर फिर भी इसको मथता है मन
गूढ़ प्रकृति के इन प्रश्नों से हर दिन रोज मचलता है मन
एक सीधा सवाल
, नहाते समय पानी पहले सर से डालना चाहिए
या पैरों से शुरू करना चाहिए
सर के लिए H
पैरों के लिए F
कृपया अपना अमूल्य मत देने की कृपा करें
@
डॉक्टर इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तव
sp130