Sls-ns शब्द कम पड़ गये
क्या लिखूं में उस भारत मां के समान में
जिसके वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए
अपने जीवन की परवाह किये बगेर भारत के
सीमाओं पर डटे रहते हैं उनकी वीरता की गाथा
पुरे देश में विख्यात है जब में उसके वीर सपूतों के
बारे में लिखने बैठा में तो शब्द ही कम पड़ गये ।।
क्या लिखूं में उस भारत मां के समान में
जिसने अपने बेटे को मिल जुल कर रहना सिखाया
भले ही हम अनेक धर्मों को मानते लेकिन
हम भारतीय कहलाते हमारे एकता की मिसाल
देश विदेश में दी जाती है जब में इस संस्कार
के बारे में लिखने बैठा तो शब्द कम पड़ गये।।
क्या लिखूं में उस भारत मां के समान में
जिसने हमें येसी भुमि प्रदान की
जो स्वर्ग के समान है
लिखने बैठा जब इस स्वर्ग के बारे में
शब्द ही कम पड़ गये ।।