Sls-ns गरीब कौन
1 एक बार एक गाड़ी में भीखारी मिला जिसको मेने 2 रूपए दिये जिसके बदले में उसने इतनी दुआ दी कि में सोच में पड़ गया कि आखिर गरीब वह था या मैं ।।
2 कितने ही पैसा कमालों लेकिन तुम्हें सकुन नहीं मिलेगा क्यो की अमीर को वह कम लगता है किन्तु जिस गरीब को दो समय का भोजन मिल जाए उससे पुछो की गरीब कोन है ।।
3 अमीर को कभी अच्छी नींद नहीं आती क्यो कि उन्हें अपने धन चोरी का खतरा लगता है लेकिन गरीब को अच्छी नींद खुब आतीं हैं क्योंकि उनको खोने का डर नहीं होता है तो गरीब कौन ।।
4 न तुम अमीर हो न मैं गरीब यह तो बस उपर वाले की देन है जो तेरे पास है वह मेरे पास नहीं और जो मेरे पास है वह तेरे पास नहीं है ।।