Sls-ns आज के बच्चे मोबाइल चला रहे हैं
१ आज कल के बच्चे को क्या हुआ है जो बस मोबाइल चला रहे है ।।
२ न बाहर खेलने की चीनता न दोस्तों से मिलने की चीन्ता है बस मोबाइल चला रहे है ।।
३ कहने को तो आज कल के बच्चे के बहुत से दोस्त है लेकिन सब इन्टरनेट पर है इसी लिए बच्चे मोबाइल चला रहे है ।।
४ आज जन्मदिन तो सबको याद है लेकिन केक खाने वाले दोस्त नहीं है इसी लिए बच्चे मोबाइल चला रहे है।।
५ पहले बच्चे गुरु के चरणों को छू कर आशीर्वाद लेते थे आज गुड़ मार्निंग कह कर काम चला रहे हैं इसलिए बच्चे मोबाइल चला रहे हैं ।।
६ कहने को आज के बच्चे पहले से बहुत तेज है मगर सारे जब्बाब इन्टरनेट से मंगा रहे इसीलिए बच्चे मोबाइल चला रहे हैं।।
७ आज कल सारी पढ़ाई मोबाइल से हो रही है इसी लिए सभी विषयों के एक ही पेपर हो रहे इसीलिए बच्चे मोबाइल चला रहे हैं ।।